ETV Bharat / state

कौशांबी में शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने की शिनाख्त

कौशांबी में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है.

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 7:42 PM IST

Etv bharat
कौशांबी में शव मिलने से मचा हड़कंप, शिनाख्त में जुटी पुलिस

कौशांबीः जिले में एक शव मिलने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस के आला अधिकारी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच गए. शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. मृतक की पहचान रसूलपुर गांव के रहने वाले छोटई के रूप में हुई है. दरअसल, माफिया अतीक अहमद के शूटर साबिर के भाई जाकिर का शव मिलने के बाद पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है.

सैनी कोतवाली क्षेत्र के अठसराय गांव में एक निजी स्कूल के पीछे युवक का शव ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना इलाकाई पुलिस को दी. अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिराथू सहित भारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर आनन-फानन में पहुंच गई. घटनास्थल पर मौजूद भीड़ से पुलिस ने चौकी पहचान कराई. मृतक की शिनाख्त रसूलपुर गांव निवासी छोटई के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि शव पर गला दबाने के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर लाश यहां फेंकी गई है. शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है क्योंकि कुछ महा पूर्व कोखराज थाना क्षेत्र के कछार इलाके में माफिया अतीक अहमद के शूटर साबिर के भाई जाकिर की डेड बॉडी मिली थी. जाकिर की डेड बॉडी मिलने पर पुलिस विभाग की बड़ी फजीहत हुई थी. यही वजह है कि अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस के बड़े अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए थे.

पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक सैनी थाना क्षेत्र में एक डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शिनाख्त कराने की कोशिश की. घटनास्थल से दो ढाई किलोमीटर दूर स्थित मृतक का गांव है.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. युवक के शव के पास बीयर की बोतल और नमकीन के पैकेट मिले हैं, जिन्हें कब्जे में लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत

कौशांबीः जिले में एक शव मिलने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस के आला अधिकारी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच गए. शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. मृतक की पहचान रसूलपुर गांव के रहने वाले छोटई के रूप में हुई है. दरअसल, माफिया अतीक अहमद के शूटर साबिर के भाई जाकिर का शव मिलने के बाद पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है.

सैनी कोतवाली क्षेत्र के अठसराय गांव में एक निजी स्कूल के पीछे युवक का शव ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना इलाकाई पुलिस को दी. अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिराथू सहित भारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर आनन-फानन में पहुंच गई. घटनास्थल पर मौजूद भीड़ से पुलिस ने चौकी पहचान कराई. मृतक की शिनाख्त रसूलपुर गांव निवासी छोटई के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि शव पर गला दबाने के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर लाश यहां फेंकी गई है. शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है क्योंकि कुछ महा पूर्व कोखराज थाना क्षेत्र के कछार इलाके में माफिया अतीक अहमद के शूटर साबिर के भाई जाकिर की डेड बॉडी मिली थी. जाकिर की डेड बॉडी मिलने पर पुलिस विभाग की बड़ी फजीहत हुई थी. यही वजह है कि अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस के बड़े अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए थे.

पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक सैनी थाना क्षेत्र में एक डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शिनाख्त कराने की कोशिश की. घटनास्थल से दो ढाई किलोमीटर दूर स्थित मृतक का गांव है.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. युवक के शव के पास बीयर की बोतल और नमकीन के पैकेट मिले हैं, जिन्हें कब्जे में लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.