कौशांबीः जिले में मंगलवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. किशोर अपने खेत में काम कर रहा था, तभी अचानक अकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से किशोर गंभीर रूप से झुलस गया था. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मंझनपुर तहसील क्षेत्र के बधवा रजबर गांव का रहने वाला राम सुमेर किसान है. मंगलवार को रामसुमेर का 14 वर्षीय पुत्र मतेंद्र खेतों में काम करने के लिए गया हुआ था. उसके साथ उसके दो भाई भी काम कर रहे थे. अचानक मौसम बदला और हल्की बारिश के साथ बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से मतेन्द्र गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि साथ रहे भाई मामूली रूप से झुलसे.
बिजली गिरने के बाद आस-पास काम कर रहे लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मतेंद्र को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने मतेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मंझनपुर कोतवाली के बंधवा रजबर गांव से मतेन्द्र को जिला अस्पताल मृत अवस्था में लाया गया था. परिजनों द्वारा बताया गया है कि वह आकाशीय बिजली से घायल हो गया था.
-डॉ. शोएब खान, चिकत्सक, जिला अस्पताल