कौशांबी: जिले में एक बेटे ने अपनी मां की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी. बेटे को शक था कि उसकी मां का एक रिश्तेदार से अवैध संबंध है, जिससे नाराज बेटे ने मां की हत्या कर फरार हो गया. इस पूरे वारदात में पिता भी बेटे का साथ देता रहा. मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक हत्यारोपित पिता-पुत्र की तलाश की जा रही है.
बेटे ने की मां की हत्या
- मामला जिले के कोखराज थाना क्षेत्र का है.
- यहां बुधवार की देर शाम एक बेटे ने अपने मां की हत्या कर दी.
- बेटे ने अवैध संबंध के शक में अपनी मां को लाठी-डंडों से पीटा.
- पिटाई की वजह से मां की मौके पर ही मौत हो गई.
- मां की हत्या के बाद युवक फरार हो गया.
- मौत की खबर ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना कोखराज पुलिस को दी.
- सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- कौशांबी: इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
पुलिस के पूछताछ पर मृतक महिला के दूसरे बेटे ने बताया कि उसके भाई को शक था कि उसकी मां का उसके ही एक रिश्तेदार से अवैध संबंध है. मां भी अक्सर रिश्तेदार के घर आया-जाया करती थी. उसी बात को लेकर भाई मां से अक्सर लड़ाई झगड़ा करता था. भाई ने मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी है.
एक महिला की हत्या उसके ही बेटे ने कर दी है. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पिता-पुत्र हत्या के बाद से फरार है. जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी.
-रामवीर सिंह, सीओ