ETV Bharat / state

कौशांबी: होली के मद्देनजर मिलावटखोर हुए सक्रिय, एसडीएम ने दुकानों में मारा छापा

यूपी के कौशांबी में कुछ लोगों ने मार्केट में मिलावटी सामान मिलने की शिकायत जिला प्रशासन से की थी, जिसके बाद एसडीएम ने पहुंचकर कई दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान दो नामचीन दुकानों से खोया का नमूना लेकर सील किया गया. इस कार्रवाई के बाद मिलावटखोरों में हड़कंप मचा गया है.

etv bharat
एसडीएम ने दुकानों में मारा छापा.
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 2:19 AM IST

कौशांबी: जिले में होली पर्व के मद्देनजर खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की. होली के त्योहार पर अक्सर दुकानदार मिठाइयों को केमिकल युक्त बनाते हैं. दुकानदार मिलावटी तेल डालकर आम आदमी की जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं. कुछ लोगों ने मार्केट में मिलावटी सामान मिलने की शिकायत जिला प्रशासन से की थी, जिसके बाद डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने स्वयं मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. इस दौरान दो नामचीन दुकानों से खोया का नमूना लेकर सील किया गया. इस कार्रवाई के बाद मिलावटखोरों में हड़कंप मचा गया है.

एसडीएम ने दुकानों में मारा छापा.

होली के मद्देनजर की गई छापेमारी

होली त्योहार के मद्देनजर मिलावटी खाद्यान बिक्री पर रोक लगाने को विभागीय टीमें हरकत में आ गई हैं. जिले में नगर व ग्रामीण अंचलों के बाजारों में विशेष अभियान चलाकर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीमों ने एसडीएम के नेतृत्व में दुकानों व प्रतिष्ठानों पर चेकिंग किया. विभाग की छापेमारी से मिष्ठान व्यापारियों में हड़कंप मच गया. अभियान के तहत दुकानों से नमूना संग्रहित कर जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्रवाई होगी.

होली त्योहार के साथ ही बाजारों में मिलावटी व खराब खाद्य पदार्थों में खोवा, छेना, पनीर, तेल आदि की बिक्री शुरू हो गई है. इस पर अंकुश लगाने को विभागीय स्तर से टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी व मंझनपुर एसडीएम ने मंझनपुर चौरहे पर स्थित दर्जनों से ज्यादा छोटे-बड़े मिष्ठान भंडारों पर जांच-पड़ताल की. होली त्योहार पर व्यापारी शुद्ध खाद्यान ग्राहकों में बिक्री करें, इसकी भी अधिकारियों ने सख्त हिदायत दी.

एसडीएम ने दी जानकारी
एसडीएम राजेश चंद्रा के मुताबिक डीएम के निर्देश पर त्योहारों के मद्देनजर मिठाई व अन्य दुकानों में छापेमारी की गई है. मिलावट की आशंका होने पर कुछ दुकानों से सैंपल नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. यदि जांच में नमूने फेल होते हैं तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही दुकानदारों को मिलावटी सामान न बेचने की हिदायत दी गई है.

इसे भी पढ़ें- कौशाम्बी: कोर्ट ने नगर पंचायत सराय अकिल के अध्यक्ष पद का चुनाव रद किया

कौशांबी: जिले में होली पर्व के मद्देनजर खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की. होली के त्योहार पर अक्सर दुकानदार मिठाइयों को केमिकल युक्त बनाते हैं. दुकानदार मिलावटी तेल डालकर आम आदमी की जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं. कुछ लोगों ने मार्केट में मिलावटी सामान मिलने की शिकायत जिला प्रशासन से की थी, जिसके बाद डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने स्वयं मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. इस दौरान दो नामचीन दुकानों से खोया का नमूना लेकर सील किया गया. इस कार्रवाई के बाद मिलावटखोरों में हड़कंप मचा गया है.

एसडीएम ने दुकानों में मारा छापा.

होली के मद्देनजर की गई छापेमारी

होली त्योहार के मद्देनजर मिलावटी खाद्यान बिक्री पर रोक लगाने को विभागीय टीमें हरकत में आ गई हैं. जिले में नगर व ग्रामीण अंचलों के बाजारों में विशेष अभियान चलाकर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीमों ने एसडीएम के नेतृत्व में दुकानों व प्रतिष्ठानों पर चेकिंग किया. विभाग की छापेमारी से मिष्ठान व्यापारियों में हड़कंप मच गया. अभियान के तहत दुकानों से नमूना संग्रहित कर जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्रवाई होगी.

होली त्योहार के साथ ही बाजारों में मिलावटी व खराब खाद्य पदार्थों में खोवा, छेना, पनीर, तेल आदि की बिक्री शुरू हो गई है. इस पर अंकुश लगाने को विभागीय स्तर से टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी व मंझनपुर एसडीएम ने मंझनपुर चौरहे पर स्थित दर्जनों से ज्यादा छोटे-बड़े मिष्ठान भंडारों पर जांच-पड़ताल की. होली त्योहार पर व्यापारी शुद्ध खाद्यान ग्राहकों में बिक्री करें, इसकी भी अधिकारियों ने सख्त हिदायत दी.

एसडीएम ने दी जानकारी
एसडीएम राजेश चंद्रा के मुताबिक डीएम के निर्देश पर त्योहारों के मद्देनजर मिठाई व अन्य दुकानों में छापेमारी की गई है. मिलावट की आशंका होने पर कुछ दुकानों से सैंपल नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. यदि जांच में नमूने फेल होते हैं तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही दुकानदारों को मिलावटी सामान न बेचने की हिदायत दी गई है.

इसे भी पढ़ें- कौशाम्बी: कोर्ट ने नगर पंचायत सराय अकिल के अध्यक्ष पद का चुनाव रद किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.