ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर- पशु चिकित्सक के खिलाफ शासन को भेजी गई रिपोर्ट - गोवंशों की मौत

कौशांबी में कई गोवंशों की मौत के बाद उनके शव को घसीटते हुए ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पशु चिकित्सक के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है.

Etv Bharat
ईटीवी भारत की खबर का असर
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 6:30 PM IST

कौशांबी: जनपद में एक बार फिर etv bharat की खबर का बड़ा असर हुआ है. जहां गोशाला में के शवों को बेतरतीब तरीके से ले जाने की खबर दिखाए जाने के बाद हरकत में आए अधिकारी पूरे मामले की जांच करने गोशाला पहुंचे. जहा उन्होंने दोषी पाये जाने पर पशु चिकित्सक के खिलाफ रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दिया है. सीडीओ के मुताबिक गोवंशों के शव को सही तरीके से डिस्पोजल करवाने की जिम्मेदार पशुचिकित्सक के खिलाफ रिपोर्ट शासन को भेजी गई है.

मामला नेवादा ब्लॉक के बरियावा गांव (Bariwa Village of Nevada Block) में बनी गौशाला का है, जहां बरियावा के गौशाला में बृहस्पतिवार को 8 गोवंशों की मौत हो गई है. गोशाला में 8 गोवंशों की मौत की सूचना पर जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया. गोवंशों की मौत के बाद बिना पोस्टमार्टम के ही उनके शव को दफनाने के साथ ही मामले को दफन करने की कवायद शुरू हो गई. मामले को दबाने के चक्कर में गोशाला के जिम्मेदार गोवंशों के शव को बेतरतीब तरीके से वाहन में लादना शुरू कर दिए.

डॉ रवि किशोर त्रिवेदी मुख्य विकास अधिकारी

इसे भी पढ़ेंः कौशांबी में मरे गोवंशों को घसीटने का वीडियो आया सामने, मचा बवाल

इस दौरान किसी ने वीडियो बना कर शोसल मीडिया में वायरल कर दिया. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि गोवंशों के शव को रस्सी के बांध कर खिंचा जा रहा है. 8 गोवंशों की मौत और शवों को बेतरतीब तरीके से ले जाने का की खबर ईटीवी भारत में प्रमुखता से दिखाई गई. खबर का संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी ने मामले की जांच के लिए डीपीआरओ, वीडियो और पशु चिकित्सा अधिकारी को जांच के लिए भेजा. जहां पशु चिकित्सक डॉ. प्रभात गौतम द्वारा कार्य में लापरवाही किए जाने की बात प्रकाश में आई है, जिस पर सीडीओ ने पशु चिकित्सक खिलाफ कार्य में लापरवाही करने पर रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी है.

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी (Chief Development Officer Dr. Ravi Kishore Trivedi) ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए डीपीआरओ, बीडीओ और पशु चिकित्सा अधिकारी की एक टीम जांच करने के लिए गोशाला भेजी गई थी. इस मामले में पशु चिकित्सक प्रभात गौतम द्वारा कार्य में लापरवाही करने का दोषी पाया गया. पशु चिकित्सक को चाहिए था कि वह मौके पर पहुंचे और मृत गोवंशों के पोस्टमार्टम के साथ उनके शव को सही तरीके से डिस्पोजल करवाना चाहिए था. इसलिए उनके खिलाफ रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कौशांबी: जनपद में एक बार फिर etv bharat की खबर का बड़ा असर हुआ है. जहां गोशाला में के शवों को बेतरतीब तरीके से ले जाने की खबर दिखाए जाने के बाद हरकत में आए अधिकारी पूरे मामले की जांच करने गोशाला पहुंचे. जहा उन्होंने दोषी पाये जाने पर पशु चिकित्सक के खिलाफ रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दिया है. सीडीओ के मुताबिक गोवंशों के शव को सही तरीके से डिस्पोजल करवाने की जिम्मेदार पशुचिकित्सक के खिलाफ रिपोर्ट शासन को भेजी गई है.

मामला नेवादा ब्लॉक के बरियावा गांव (Bariwa Village of Nevada Block) में बनी गौशाला का है, जहां बरियावा के गौशाला में बृहस्पतिवार को 8 गोवंशों की मौत हो गई है. गोशाला में 8 गोवंशों की मौत की सूचना पर जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया. गोवंशों की मौत के बाद बिना पोस्टमार्टम के ही उनके शव को दफनाने के साथ ही मामले को दफन करने की कवायद शुरू हो गई. मामले को दबाने के चक्कर में गोशाला के जिम्मेदार गोवंशों के शव को बेतरतीब तरीके से वाहन में लादना शुरू कर दिए.

डॉ रवि किशोर त्रिवेदी मुख्य विकास अधिकारी

इसे भी पढ़ेंः कौशांबी में मरे गोवंशों को घसीटने का वीडियो आया सामने, मचा बवाल

इस दौरान किसी ने वीडियो बना कर शोसल मीडिया में वायरल कर दिया. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि गोवंशों के शव को रस्सी के बांध कर खिंचा जा रहा है. 8 गोवंशों की मौत और शवों को बेतरतीब तरीके से ले जाने का की खबर ईटीवी भारत में प्रमुखता से दिखाई गई. खबर का संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी ने मामले की जांच के लिए डीपीआरओ, वीडियो और पशु चिकित्सा अधिकारी को जांच के लिए भेजा. जहां पशु चिकित्सक डॉ. प्रभात गौतम द्वारा कार्य में लापरवाही किए जाने की बात प्रकाश में आई है, जिस पर सीडीओ ने पशु चिकित्सक खिलाफ कार्य में लापरवाही करने पर रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी है.

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी (Chief Development Officer Dr. Ravi Kishore Trivedi) ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए डीपीआरओ, बीडीओ और पशु चिकित्सा अधिकारी की एक टीम जांच करने के लिए गोशाला भेजी गई थी. इस मामले में पशु चिकित्सक प्रभात गौतम द्वारा कार्य में लापरवाही करने का दोषी पाया गया. पशु चिकित्सक को चाहिए था कि वह मौके पर पहुंचे और मृत गोवंशों के पोस्टमार्टम के साथ उनके शव को सही तरीके से डिस्पोजल करवाना चाहिए था. इसलिए उनके खिलाफ रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.