कौशाम्बी : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी में चंगाई सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन के आरोप में नौ लोगों को पुलि ने गिरफ्तार किया है. यह लोग अदृश्य शक्तियों को कंट्रोल में करने का दावा करते थे. लिखापढ़ी कर सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया.
पुलिस के आई थी धर्मांतरण की शिकायत: सैनी थाना क्षेत्र के महुलीतीर गांव के पप्पू ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि गांव के ही शिव शंकर के घर पर एक ईसाई मिशनरी द्वारा चंगाई सभा की आड़ में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. इस प्रार्थना सभा में गांव के अलावा दूरदराज के लोग भी शामिल होते हैं. धर्म परिवर्तन कराने वाले लोग दावा करते थे कि वे अदृश्य शक्तियों को नियंत्रित कर सकते हैं.
छापा मारकर किया गिरफ्तार : सूचना मिलने के बाद सैनी पुलिस ने महुलीतीर गांव में शिव शंकर के घर पर छापा मारा. यहां शिव शंकर सहित 9 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लिखा पढ़ी कर सभी आरोपियों को न्यायालय भेजा. जहां से 14 दिन की न्याय हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं पुलिस इस पूरे मामले छानबीन शुरू कर दिया है कि धर्मपरिवर्तन करवाने वालों को फंडिंग कहा से होती थी. इस मामले में सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि थाना सैनी पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि धर्मांतरण कराया जा रहा है. सुसंगत धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. अन्य आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : कौशाम्बी में नौकरी दिलाने के नाम पर विवाहिता से गैंगरेप, मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें : किसी को प्रार्थना करने से कैसे रोक सकते हैं, चर्च सील करने पर हाईकोर्ट की टिप्पणी