कौशांबीः जिले में माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर और राजू पाल हत्याकांड के आरोपी रहे अब्दुल कवी के गांव भखन्दा में सीओ चायल के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स पहुंची. फोर्स के साथ पीएसी के जवान भी मौजूद थे. पुलिस ने गांव में पैदल मार्च किया. इस दौरान उन्होंने कई घरों की तलाशी भी ली लेकिन पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा. भारी पुलिस फोर्स देखकर गांव के लोग सहमे रहे.
बता दें कि भखन्दा गांव उस समय सुर्खियों में आया था जब 2005 में हुए राजू पाल हत्याकांड में अब्दुल कवी का नाम सामने आया था. हत्याकांड के बाद अब्दुल कवी फरार चल रहा था लेकिन उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस एक्टिव हुई और अब्दुल कवी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया. कुछ दिनों पहले शाइस्ता परवीन के उसके घर में छिपे होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को तलाशी अभियान के दौरान अब्दुल कवी की घर की दीवारों से अवैध असलहों का जखीरा मिला था. इसके बाद पुलिस ने अब्दुल कवी पर 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था. चारों तरफ से शिकंजा कसता देख अब्दुल कवी ने लखनऊ सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. आज फिर से गांव में भारी पुलिस बल देखकर गांव के लोग दशहत में आ गए.
ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद की राह पर चल रहा उसका गुर्गा मोहम्मद मुजफ्फर, काफिले का वीडियो वायरल