कौशाम्बी: पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गैंग के सदस्यों के पास से 11 बाइकें और 2 अवैध तमंचे बरामद किया हैं. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. यह पूरी कार्रवाई दो थानों की संयुक्त टीम ने की है. इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया.
जानें क्या है पूरा मामला
- अंतर्जनपदीय बाइक चोरों के गिरोह का पर्दाफाश.
- दो थानों की टीमों ने मिलकर गिरोह के 7 चोरों को पकड़ा.
- पूरामुक्ति पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी.
- दो संदिग्धों को रोकने पर दोनों भागने का प्रयास करने लगे.
- तभी पूरामुक्ति पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया.
- दोनों युवक के पास से सात मोटरसाइकिल बरामद की गई.
- इसी तरह चार अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया.
- इन पांचों आरोपियों की निशानदेही पर चार बाइक 2 स्टार्टर समेत चार लोहे की पटिया बरामद की.
- पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
- पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
कड़ा और पूरामुक्ति पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों के पास से 11 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इसके अलावा ट्यूबवेल से चोरी किए गए पार्ट्स अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. यह अंतर्जनपदीय चोरों का गिरोह है. इस सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
- प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, कौशाम्बी