कौशांबी: जिला अस्पताल में पैथोलॉजी लैब की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां खून की जांच कराने पहुंची एक महिला को लैब ने गलत रिपोर्ट दे दी. इसका खुलासा तब हुआ जब परिजन खून लेने ब्लड बैंक पहुंचे. इस मामले का खुलासा होते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. सीएमएस जांच करने के लिए ब्लड बैंक पहुंचे और पूछताछ करने के बाद पैथोलॉजी लैब के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.
- फतेहपुर नगरूआ गांव के रहने वाले राममिलन अपनी पत्नी मालती देवी की जांच कराने जिला अस्पताल पहुंचे.
- डाक्टरों ने उन्हें हीमोग्लोबिन कम होने पर खून चढ़ाने की सलाह दी.
- ब्लड ग्रुप की जांच कराने के लिए उन्हें जिला अस्पताल में स्थित पैथोलॉजी लैब भेजा गया.
- पैथोलॉजी लैब के टैक्टिशियन ने मालती देवी का ब्लड सैंपल लिया.
- लैब ने अपनी रिपोर्ट में मालती का ब्लड ग्रुप 'A पॉजिटिव' बताया.
- इसके बाद मालती देवी के पति राममिलन जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक ब्लड लेने के लिए पहुंचे.
- नियमानुसार ब्लड बैंक ने रक्त देने से पूर्व ब्लड की जांच की तो मालती देवी का ब्लड ग्रुप 'A निगेटिव' निकला.
- ब्लड ग्रुप गलत होने की जानकारी होते ही परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत जिला अस्पताल के सीएमएस दीपक सेठ से की.
मालती देवी का गलत ब्लड रिपोर्ट देने का मामला संज्ञान में आया है. ब्लड बैंक से कोई भी लापरवाही नहीं की गई है. पैथोलॉजी लैब से कार्य की अधिकता के कारण प्लस-माइनस की लापरवाही हुई है. इस पर लेटर जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. पूरे मामले की जांच बैठा दी गई है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दीपक सेठ, चिकित्सा अधीक्षक