ETV Bharat / state

विरोध करने पर कौशांबी में चोर ने फायरिंग की, गृहस्वामी गंभीर रूप से घायल

विरोध करने पर गृहस्वामी को कौशांबी में चोर ने गोली मारी. गोली लगने पर वो गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस बदमाशों को ढूंढ रही है.

कौशांबी में चोरों ने फायरिंग की
कौशांबी में चोरों ने फायरिंग की
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 4:27 PM IST

कौशांबी: जिले में गृहस्वामी को चोर को पकड़ने की कोशिश करना भारी पड़ गया. चोर ने खुद को घिरता देख गृहस्वामी को गोली मार दी. गोली लगने पर गृहस्वामी घायल होकर वहीं गिर गया. लोग गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस अब चोरों की तलाश कर रही है.

कौशांबी में चोरों की फायरिंग में घायल लालचंद
कौशांबी में चोरों की फायरिंग में घायल लालचंद


वारदात कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के चमंधा गांव की है. किसान लालचन्द्र सरोज बुधवार रात खाना खाकर परिवार के साथ घर पर सो गए. भोर में दो चोर दीवार फांद कर लालचंद के घर में घुस गए और चोरी का प्रयास करने लगे. तभी आहट होने के कारण लालचन्द्र सरोज की आंख खुल गयी.

उन्होंने चोरों का विरोध किया और हाथ में लाठी लेकर चोर को मारना चाहा, तभी चोर ने पलट कर उनको गोली मार दी. गोली लगते ही वो लहूलुहान हो कर जमीन पर गिर गए. गोली लगने के बाद चोर मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- घर जाते हुए किराना व्यापारी को बदमाशों मारी गोली, मौत

चीख पुकार और गोली की आवाज सुनकर मौका-ए-वारदात पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोखराज पुलिस को दी. पुलिस ने घायल को कौशांंबी जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर उनका इलाज हो रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


कौशांबी एएसपी समर बहादुर सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच कराई जा रही है. तथ्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कौशांबी: जिले में गृहस्वामी को चोर को पकड़ने की कोशिश करना भारी पड़ गया. चोर ने खुद को घिरता देख गृहस्वामी को गोली मार दी. गोली लगने पर गृहस्वामी घायल होकर वहीं गिर गया. लोग गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस अब चोरों की तलाश कर रही है.

कौशांबी में चोरों की फायरिंग में घायल लालचंद
कौशांबी में चोरों की फायरिंग में घायल लालचंद


वारदात कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के चमंधा गांव की है. किसान लालचन्द्र सरोज बुधवार रात खाना खाकर परिवार के साथ घर पर सो गए. भोर में दो चोर दीवार फांद कर लालचंद के घर में घुस गए और चोरी का प्रयास करने लगे. तभी आहट होने के कारण लालचन्द्र सरोज की आंख खुल गयी.

उन्होंने चोरों का विरोध किया और हाथ में लाठी लेकर चोर को मारना चाहा, तभी चोर ने पलट कर उनको गोली मार दी. गोली लगते ही वो लहूलुहान हो कर जमीन पर गिर गए. गोली लगने के बाद चोर मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- घर जाते हुए किराना व्यापारी को बदमाशों मारी गोली, मौत

चीख पुकार और गोली की आवाज सुनकर मौका-ए-वारदात पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोखराज पुलिस को दी. पुलिस ने घायल को कौशांंबी जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर उनका इलाज हो रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


कौशांबी एएसपी समर बहादुर सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच कराई जा रही है. तथ्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.