कौशांबीः स्कार्पियो सवार लोगों ने एक किशोर का अपहरण कर लिया. अपहरण की सूचना पर पुलिस ने अपहरणकर्ता की मदद करने के आरोप में बोलेरो सवार 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्कार्पियो सवार लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है. जिला मुख्यालय से हुए इस अपहरण के मामले में पुलिस के आला अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.
- मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मंझनपुर कस्बे का है .
- स्कार्पियो सवार लोगों ने अम्बर गौरव तिवारी नाम के किशोर का अपहरण कर लिया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपहरण में साथ देने वाले बोलेरो सवार 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस अब स्कॉर्पियो सवार लोगों की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- अंबेडकरनगरः फिरौती के लिए छात्र का किया अपहरण, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
क्या था पूरा मामला
बताया जा रहा है कि चाकघाट रीवा के रहने वाले युवक की बहन को एक युवक अपने साथ ले गया. इस मामले के बाद से ही अपहरणकर्ता बहन की तलाश कर रहे थे. तलाश के दौरान पता चला था कि अभी अपनी मौसी के लड़के अंबर गौरव तिवारी के पास है. अपहरणकर्ता पूछताछ करने के लिए किशोर के पास पहुंचे थे, जिसके बाद आरोपियों ने किशोर का अपहरण कर लिया.