ETV Bharat / state

लॉकडाउन में नहीं मिली शराब तो पी लिया स्प्रिट, 1 की मौत - कौशांबी में स्प्रिट पीने से युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दो सगे भाइयों ने लॉकडाउन के चलते शराब न मिलने पर स्प्रिट पी लिया, जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई. हालत गंभीर होने पर ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन एक युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है.

कौशांबी में स्प्रिट पीने से युवक की मौत
कौशांबी में स्प्रिट पीने से युवक की मौत
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 9:11 AM IST

कौशांबी: जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सिरचनपुर गांव में स्प्रिट पीने से दो सगे भाइयों की हालत गंभीर हो गई. ग्रामीण इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे, तभी एक युवक की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस लाइन में फालोवर के पद पर तैनात पिता रोते हुए जिला अस्पताल पहुंचे. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सिरचनपुर गांव के रहने वाले शम्भू नाथ कौशांबी पुलिस लाइन में फालोवर के पद पर तैनात हैं. उनके दो पुत्र गांव में ही रह कर खेती-बाड़ी करते हैं. पिता के गांव में न रहने से दोनों पुत्र शराब के आदी हो गए थे. लॉकडाउन में शराब बंदी के चलते उन्होंने कहीं से स्प्रिट लेकर उसका सेवन किया. स्प्रिट पीने के थोड़ी देर बाद दोनों की हालत ख़राब हो गई. हालत ख़राब होने पर ग्रमीणों ने आनन- फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया.

अस्पताल ले जाते समय पवन कुमार 32 वर्ष की रास्ते में मौत हो गई, जबकि छोटे बेटे अमन की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उसे प्रथामिक उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया. जहां अमन जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. हालांकि पुलिस इससे इतर कीटनाशक दवा पीने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रही है. सूचना पर पहुंची मंझनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.


पुलिस लाइन में फालोवर की पद पर तैनात शुम्भू के दो लड़के नशे के आदी थे. इस समय शराब न मिलने की वजह से उन्होंने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

अभिनंदन, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें- कौशांबी: बीजेपी सांसद ने जारी किया मोदी रोटी बैंक का हेल्पलाइन नंबर

कौशांबी: जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सिरचनपुर गांव में स्प्रिट पीने से दो सगे भाइयों की हालत गंभीर हो गई. ग्रामीण इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे, तभी एक युवक की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस लाइन में फालोवर के पद पर तैनात पिता रोते हुए जिला अस्पताल पहुंचे. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सिरचनपुर गांव के रहने वाले शम्भू नाथ कौशांबी पुलिस लाइन में फालोवर के पद पर तैनात हैं. उनके दो पुत्र गांव में ही रह कर खेती-बाड़ी करते हैं. पिता के गांव में न रहने से दोनों पुत्र शराब के आदी हो गए थे. लॉकडाउन में शराब बंदी के चलते उन्होंने कहीं से स्प्रिट लेकर उसका सेवन किया. स्प्रिट पीने के थोड़ी देर बाद दोनों की हालत ख़राब हो गई. हालत ख़राब होने पर ग्रमीणों ने आनन- फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया.

अस्पताल ले जाते समय पवन कुमार 32 वर्ष की रास्ते में मौत हो गई, जबकि छोटे बेटे अमन की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उसे प्रथामिक उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया. जहां अमन जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. हालांकि पुलिस इससे इतर कीटनाशक दवा पीने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रही है. सूचना पर पहुंची मंझनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.


पुलिस लाइन में फालोवर की पद पर तैनात शुम्भू के दो लड़के नशे के आदी थे. इस समय शराब न मिलने की वजह से उन्होंने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

अभिनंदन, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें- कौशांबी: बीजेपी सांसद ने जारी किया मोदी रोटी बैंक का हेल्पलाइन नंबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.