कौशांबी: यूपी के कौशांबी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. जायरीनों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए पास के नाले में जा घुसी. जिसमें एक जायरीन की मौत हो गई. वहीं, अन्य 7 जायरीन घायल हो गए. सूचना के बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना सैनी थाना क्षेत्र के अजुहा कस्बा स्थित भोला चौराहा के पास की है. जहां शनिवार लगभग 2:30 बजे अजमेर शरीफ से ज्यारत कर लौट रहे जायरीनों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए पास के नाले में जा घुसी. सभी लोग अजमेर से दर्शन कर वापस पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर गांव जा रहे थे.
टूरिस्ट बस में महिलाओं, बच्चों सहित 50 से अधिक लोग सवार थे. सड़क दुर्घटना से बस में अफरा-तफरी मच गई और चारों ओर चीख-पुकार की आवाज सुन घटनास्थल पर स्थानीय लोग पहुंच कर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इस दौरान केबिन में लेटे बस मालिक हसन अली उम्र लगभग 65 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, अन्य 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
क्षेत्राधिकारी सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारायण के मुताबिक अजमेर से पश्चिम बंगाल जा रही बस डिवाइडर से टकराते हुए नाले में जा घुसी. जिसमें 7 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढे़ं- ...और ड्राइवर ने ब्रेक पर खड़े होकर बचाई दो दर्जन सवारियों की जान, देखें वीडियो