ETV Bharat / state

न्यायालय की चौखट पर बुजुर्ग ने तोड़ा दम, 19 साल से लगा रहा था न्याय की गुहार - कौशांबी जिला न्यायालय

कौशांबी जिला एवं सत्र न्यायालय के सामने एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति जमीन को लेकर कोर्ट में 2003 से मुकदमा लड़ रहा था.

etv bharat
जिला एवं सत्र न्यायालय
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 10:35 PM IST

कौशांबीः जिले की जिला एवं सत्र न्यायालय की चौखट पर गुरुवार को एक अधेड़ की मौत हो गई. अधेड़ की मौत से अधिवक्ताओं में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक के अधिवक्ता के मुताबिक, पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कटहनिया गांव के रहने वाले संतोष पाल(60) का गांव के ही रहने वाले मिश्री लाल, देवनाथ, जिया लाल से जमीन को लेकर मुकदमा चल रहा है. संतोष पाल ने 2003 में जमीन कब्जा किये जाने का मुकदमा दायर किया था. 2003 से लेकर अब तक संतोष लगातार न्यायालय की चौखट पर अपनी अर्जी लगा रहा है.

बताया जा रहा है कि उक्त जमीन को लेकर तीन बार डिग्री भी हो चुकी है, लेकिन संतोष को कब्जा नहीं मिल सका. मुकदमे की पैरवी के लिए गुरुवार को संतोष न्यायालय में अपने अधिवक्ता ज्ञान सिंह के पास पहुंचा. इस दौरान अधिवक्ता ज्ञान सिंह संतोष को वहीं बैठाकर मुकदमे की जानकारी लेने न्यायालय चले गए थे, जब अधिवक्ता ज्ञान सिंह मुकदमे की जानकारी लेकर अपनी सीट पर वापस आए, तो देखा कि बुजुर्ग संतोष की मौत हो गई है. संतोष की मौत की सूचना अधिवक्ताओं ने मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से संतोष के शव को लेकर जिला अस्पताल ले गई, जहां जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉक्टर डीआर सिंह के मुताबिक पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस के माध्यम से एक बुजुर्ग व्यक्ति को लाया था. उसे मृत घोषित कर दिया गया है.

पढ़ेंः 71 दिनों बाद जेल से बाहर आया श्रीकांत त्यागी, पत्नी ने आरती उतार किया स्वागत

कौशांबीः जिले की जिला एवं सत्र न्यायालय की चौखट पर गुरुवार को एक अधेड़ की मौत हो गई. अधेड़ की मौत से अधिवक्ताओं में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक के अधिवक्ता के मुताबिक, पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कटहनिया गांव के रहने वाले संतोष पाल(60) का गांव के ही रहने वाले मिश्री लाल, देवनाथ, जिया लाल से जमीन को लेकर मुकदमा चल रहा है. संतोष पाल ने 2003 में जमीन कब्जा किये जाने का मुकदमा दायर किया था. 2003 से लेकर अब तक संतोष लगातार न्यायालय की चौखट पर अपनी अर्जी लगा रहा है.

बताया जा रहा है कि उक्त जमीन को लेकर तीन बार डिग्री भी हो चुकी है, लेकिन संतोष को कब्जा नहीं मिल सका. मुकदमे की पैरवी के लिए गुरुवार को संतोष न्यायालय में अपने अधिवक्ता ज्ञान सिंह के पास पहुंचा. इस दौरान अधिवक्ता ज्ञान सिंह संतोष को वहीं बैठाकर मुकदमे की जानकारी लेने न्यायालय चले गए थे, जब अधिवक्ता ज्ञान सिंह मुकदमे की जानकारी लेकर अपनी सीट पर वापस आए, तो देखा कि बुजुर्ग संतोष की मौत हो गई है. संतोष की मौत की सूचना अधिवक्ताओं ने मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से संतोष के शव को लेकर जिला अस्पताल ले गई, जहां जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉक्टर डीआर सिंह के मुताबिक पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस के माध्यम से एक बुजुर्ग व्यक्ति को लाया था. उसे मृत घोषित कर दिया गया है.

पढ़ेंः 71 दिनों बाद जेल से बाहर आया श्रीकांत त्यागी, पत्नी ने आरती उतार किया स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.