कौशांबी : जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात स्टाफ नर्सों को बिना नोटिस दिए निकाल दिया गया. इससे नाराज स्टाफ नर्सों ने डीएम से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की. स्टाफ नर्सों का आरोप है कि सीएमएस को रिनुअल के पैसे नहीं देने पर उनकी नौकरी छीन ली गई है.
संयुक्त जिला अस्पताल कौशांबी में अवनी परिधि संस्था की ओर से 36 स्टाफ नर्स तैनात की गई थी. संविदा में 6 महीने का कार्यकाल निर्धारित किया गया था. समय पूरा होने के बाद नवीनीकरण भी हो गया. इसके बाद भी उन्हें बिना नोटिस दिए नौकरी से निकाल दिया गया. नर्सों ने आरोप लगाया है कि जिला अस्पताल के सीएमएस और अवनी परिधि संस्था के लोगों ने 45-45 हजार रुपए लेकर 14 नई नर्सों को ज्वाइन करवा दिया है.
स्टाफ नर्सों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वह मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से करेंगे. वहीं इस मामले में डीएम कौशाम्बी का कहना है कि मामले की जांच करवाई जाएगी. उसके बाद ही कुछ बताया जाएगा.