ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत, परिजनों ने कहा-पड़ोसी युवक ने रेप के बाद बेटी को पिला दिया जहर - Kaushambi teenager death

कौशांबी में किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत के बाद उसके परिजनों ने पड़ोसी युवक पर जहर देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 6:27 PM IST

कौशांबी : जिले में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. किशोरी की हालत बिगड़ने पर परिजन उसको इलाज के लिए ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घरवालों का आरोप है कि पड़ोस के युवक ने उसके साथ पहले रेप किया, फिर जबरन जहर पिला दिया. मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है. मृतका के भाई ने पुलिस को बताया है कि परिवार के लोग रिश्तेदार की शादी में करारी गए हुए थे. वह भी चाट का ठेला लेकर चला गया था. घर पर बहन अकेले थी. जब वह बुधवार शाम लगभग 7 बजे लौटा तो देखा कि पड़ोस का सुरेंद्र कुमार उसके घर से निकाल कर भाग रहा है. वह कुछ समझ नहीं पाया और भागकर घर के अंदर पहुंचा. वहां का नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसकी बहन के मुंह से झाग निकल रहा था. उसके कपड़े भा अस्तव्यस्त थे. परिजन किशोरी को अस्पताल के लिए लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस बाबत पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद राजपत्रित अधिकारी को मौके पर भेजा गया. परिजनों का आरोप है कि युवक ने किशोरी को जहर दिया. इस बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद जो भी विधिक कार्यवाही है, की जाएगी. रेप के बाद जहर देकर मारने के आरोप पर कहा कि जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे, उसके अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी.

कौशांबी : जिले में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. किशोरी की हालत बिगड़ने पर परिजन उसको इलाज के लिए ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घरवालों का आरोप है कि पड़ोस के युवक ने उसके साथ पहले रेप किया, फिर जबरन जहर पिला दिया. मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है. मृतका के भाई ने पुलिस को बताया है कि परिवार के लोग रिश्तेदार की शादी में करारी गए हुए थे. वह भी चाट का ठेला लेकर चला गया था. घर पर बहन अकेले थी. जब वह बुधवार शाम लगभग 7 बजे लौटा तो देखा कि पड़ोस का सुरेंद्र कुमार उसके घर से निकाल कर भाग रहा है. वह कुछ समझ नहीं पाया और भागकर घर के अंदर पहुंचा. वहां का नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसकी बहन के मुंह से झाग निकल रहा था. उसके कपड़े भा अस्तव्यस्त थे. परिजन किशोरी को अस्पताल के लिए लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस बाबत पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद राजपत्रित अधिकारी को मौके पर भेजा गया. परिजनों का आरोप है कि युवक ने किशोरी को जहर दिया. इस बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद जो भी विधिक कार्यवाही है, की जाएगी. रेप के बाद जहर देकर मारने के आरोप पर कहा कि जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे, उसके अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें : हत्या के मामले में पिता-पुत्र समेत चार दोषियों को आजीवन कारावास, खेत में जानवर जाने पर की थी हत्या

यह भी पढ़ें : सीजेएम कोर्ट ने थाना प्रभारी के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया, कहा-CO रैंक के अफसर से कराएं जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.