ETV Bharat / state

गिड़गिड़ाते रहे दुकानदार, दुकानों पर चलती रही जेसीबी - कौशांबी ताजा खबर

कौशांबी के नगर पालिका परिषद मंझनपुर की टीम ने तहसील प्रशासन साथ मिलकर मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान नगर पालिका प्रशासन ने जेसीबी की मदद से लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने का काम शुरू किया. इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में कई दुकानदारों की दुकान भी आ गई, लेकिन प्रशासन ने उन्हें सामान हटाने तक मौका नहीं दिया. दुकानदार प्रशासन के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन प्रशासन को तनिक भी तरस नहीं आया.

नगर पालिका परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
नगर पालिका परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 10:57 AM IST

कौशांबी: जिला मुख्यालय में बुधवार को नगर पालिका प्रशासन की जेसीबी अतिक्रमणकारियों पर जमकर गरजी. अचानक जेसीबी लेकर पहुंचे नगर पालिका प्रशासन के साथ भारी पुलिस फोर्स को देख कर लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. नगर पालिका प्रशासन की जेसीबी ने गर्जना शुरु कर दिया. इस दौरान कई दुकानदारों की दुकानों को भी तोड़ दिया गया. दुकानदारों का आरोप है कि उन्हें पहले से प्रशासन द्वारा कोई भी नोटिस जारी नहीं की गई थी, जिसके कारण वह अपना सामान भी नहीं हटा पाए और अतिक्रमण तोड़े जाने के दौरान के सामान भी नष्ट हो गए हैं. वहीं इस पूरे मामले में जिला प्रशासन मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से कतराता नजर आया.

अतिक्रमण हटाओ अभियान
जिले के मंझनपुर कस्बे में नगर पालिका प्रशासन व तहसील प्रशासन ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान नगर पालिका प्रशासन ने जेसीबी की मदद से लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने का काम शुरू किया. इस अतिक्रमण हटाओ अभियान की जद में कई दुकानदारों की दुकान भी आ गई, लेकिन प्रशासन ने उन्हें सामान हटाने तक मौका नहीं दिया. कई दुकानदार तो प्रशासन के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन जिला प्रशासन को इन पर तनिक भी तरस नहीं और दुकानों को तोड़ दिया गया. जिससे दुकानदारों के दुकान में रखा हुआ सामान नष्ट हो गया. अतिक्रमण हटवा रहे अधिकारियों पर आरोप लगे कि शुरुआत में सड़क से 20 फुट लिया गया तो ये आगे जाते जाते कही 18 तो कही 16 फुट ही तोड़ा गया. इसमें भी किसी की दुकान जमींदोज कर दी गयी, तो किसी को अपने से अतिक्रमण हटाने की हिदायत दे कर छोड़ दिया गया.

नगर पालिका परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

इसे भी पढ़ें-प्यार पर परिजनों का पहरा, तो प्रेमी प्रेमिका ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या

दुकानदार ने रो-रोकर बयां किया दर्द
नया नगर मस्जिद के पास खड़े मजहर खां मीडिया कर्मियों के सामने रो पड़े. हांथ जोड़कर उन्होंने कहा कि किसी तरह पैसे इकट्ठा कर दुकान बनवाई थी. अतिक्रमण हटवाने आए अधिकारियों ने 15 -20 फुट गिराने के बजाए पूरी दुकान ही जमींदोज कर दी. दुकान से सामान उठाने की मोहलत भी नहीं दी, न ही नोटिस दिया गया. उनके ही ठीक सामने भग्गी की मार्केट हैं. मार्केट के बरामदा का खम्भा अतिक्रमण की जद में आ रहा था. लेकिन पूरा बरामदा तोड़ दिया गया.

नगर पालिका परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
नगर पालिका परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

वही अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई करने पहुंचे मंझनपुर तहसील के तहसीलदार श्याम नारायण से जब ईटीवी भारत ने बिना नोटिस कार्रवाई किए जाने के बारे में जानकारी की तो वह मीडिया के कैमरे से बचते रहे. हालांकि इस दौरान वह मीडिया कर्मियों को सरकारी काम में बाधा न बनने की नसीहत देते रहें.

कौशांबी: जिला मुख्यालय में बुधवार को नगर पालिका प्रशासन की जेसीबी अतिक्रमणकारियों पर जमकर गरजी. अचानक जेसीबी लेकर पहुंचे नगर पालिका प्रशासन के साथ भारी पुलिस फोर्स को देख कर लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. नगर पालिका प्रशासन की जेसीबी ने गर्जना शुरु कर दिया. इस दौरान कई दुकानदारों की दुकानों को भी तोड़ दिया गया. दुकानदारों का आरोप है कि उन्हें पहले से प्रशासन द्वारा कोई भी नोटिस जारी नहीं की गई थी, जिसके कारण वह अपना सामान भी नहीं हटा पाए और अतिक्रमण तोड़े जाने के दौरान के सामान भी नष्ट हो गए हैं. वहीं इस पूरे मामले में जिला प्रशासन मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से कतराता नजर आया.

अतिक्रमण हटाओ अभियान
जिले के मंझनपुर कस्बे में नगर पालिका प्रशासन व तहसील प्रशासन ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान नगर पालिका प्रशासन ने जेसीबी की मदद से लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने का काम शुरू किया. इस अतिक्रमण हटाओ अभियान की जद में कई दुकानदारों की दुकान भी आ गई, लेकिन प्रशासन ने उन्हें सामान हटाने तक मौका नहीं दिया. कई दुकानदार तो प्रशासन के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन जिला प्रशासन को इन पर तनिक भी तरस नहीं और दुकानों को तोड़ दिया गया. जिससे दुकानदारों के दुकान में रखा हुआ सामान नष्ट हो गया. अतिक्रमण हटवा रहे अधिकारियों पर आरोप लगे कि शुरुआत में सड़क से 20 फुट लिया गया तो ये आगे जाते जाते कही 18 तो कही 16 फुट ही तोड़ा गया. इसमें भी किसी की दुकान जमींदोज कर दी गयी, तो किसी को अपने से अतिक्रमण हटाने की हिदायत दे कर छोड़ दिया गया.

नगर पालिका परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

इसे भी पढ़ें-प्यार पर परिजनों का पहरा, तो प्रेमी प्रेमिका ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या

दुकानदार ने रो-रोकर बयां किया दर्द
नया नगर मस्जिद के पास खड़े मजहर खां मीडिया कर्मियों के सामने रो पड़े. हांथ जोड़कर उन्होंने कहा कि किसी तरह पैसे इकट्ठा कर दुकान बनवाई थी. अतिक्रमण हटवाने आए अधिकारियों ने 15 -20 फुट गिराने के बजाए पूरी दुकान ही जमींदोज कर दी. दुकान से सामान उठाने की मोहलत भी नहीं दी, न ही नोटिस दिया गया. उनके ही ठीक सामने भग्गी की मार्केट हैं. मार्केट के बरामदा का खम्भा अतिक्रमण की जद में आ रहा था. लेकिन पूरा बरामदा तोड़ दिया गया.

नगर पालिका परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
नगर पालिका परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

वही अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई करने पहुंचे मंझनपुर तहसील के तहसीलदार श्याम नारायण से जब ईटीवी भारत ने बिना नोटिस कार्रवाई किए जाने के बारे में जानकारी की तो वह मीडिया के कैमरे से बचते रहे. हालांकि इस दौरान वह मीडिया कर्मियों को सरकारी काम में बाधा न बनने की नसीहत देते रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.