ETV Bharat / state

कौशांबी: कच्चा मकान गिरने से बच्ची सहित 4 लोग घायल - kaushambi latest news

यूपी के कौशांबी जिले में सोमवार सुबह एक कच्चा मकान गिरने से मासूम बच्ची सहित चार लोग घायल हो गए. बच्ची को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 11:50 AM IST

कौशांबी: आदर्श नगर पंचायत करारी स्थित कृष्णा नगर मोहल्ले में एक कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर मासूम सहित 4 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल मासूम को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को सरकारी सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया.

घटना आदर्श नगर पंचायत करारी के कृष्णा नगर में लाडे खान अपने परिवार के साथ जर्जर कच्चे मकान में किसी तरह गुजर बसर कर रहा था. लगातर हो रही बारिश के चलते सोमवार की सुबह मकान अचानक गिर गया, जिसके मलबे में डेढ़ साल की मासूम बच्ची सहित चार लोग दब गए. सूचना पर करारी कोतवाल अशोक कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे चारों लोगों को बाहर निकाला.

108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलते ही मंझनपुर सदर तहसीलदार रामजी भी लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचे. सदर तहसीलदार रामजी ने गरीब लाडे खान के परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का अश्वासन दिया. पीड़ित लाडे का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास के लिए करारी नगर पंचायत से लेकर मंझनपुर तक सभी बड़े अधिकारियों से आवास के लिए गुहार लगा चुके हैं. आज तक पीएम आवास का लाभ नहीं दिया गया.

कौशांबी: आदर्श नगर पंचायत करारी स्थित कृष्णा नगर मोहल्ले में एक कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर मासूम सहित 4 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल मासूम को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को सरकारी सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया.

घटना आदर्श नगर पंचायत करारी के कृष्णा नगर में लाडे खान अपने परिवार के साथ जर्जर कच्चे मकान में किसी तरह गुजर बसर कर रहा था. लगातर हो रही बारिश के चलते सोमवार की सुबह मकान अचानक गिर गया, जिसके मलबे में डेढ़ साल की मासूम बच्ची सहित चार लोग दब गए. सूचना पर करारी कोतवाल अशोक कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे चारों लोगों को बाहर निकाला.

108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलते ही मंझनपुर सदर तहसीलदार रामजी भी लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचे. सदर तहसीलदार रामजी ने गरीब लाडे खान के परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का अश्वासन दिया. पीड़ित लाडे का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास के लिए करारी नगर पंचायत से लेकर मंझनपुर तक सभी बड़े अधिकारियों से आवास के लिए गुहार लगा चुके हैं. आज तक पीएम आवास का लाभ नहीं दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.