कौशांबी: जिले के दौरे पर कारागार विभाग के राज्यमंत्री सुरेश राही पहुंचे, जहां उन्होंने जिले के विकास कार्यों और मलीन बस्ती का निरीक्षण किया. शाहजहांपुर में हिंदूवादी संगठनों द्वारा नाम बदलकर परशुराम मार्ग का पोस्टर लगाने के सवाल पर राज्यमंत्री ने कहा कि ऐसी शरारत करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, अखिलेश यादव द्वारा किए गए सवालों पर कहा कि अखिलेश यादव को अच्छा नहीं लग रहा है कि उत्तर प्रदेश नई दिशा में आगे बढ़ रहा है.
उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार विभाग के राज्यमंत्री सुरेश राही बृहस्पतिवार को कौशांबी जिले के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले कादीपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था को कार्य को गुणवक्तापूर्ण और समयबन्ध पूर्ण करने को निर्देशित किया. निर्माणाधीन मेडिकल के निरीक्षण के बाद वह नगर पालिका मंझनपुर के हजरतगंज स्थित मलीन बस्ती का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां मलीन बस्ती में खराब सड़के और गंदगी मिलने पर जनता के सामने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी समेत अन्य और कर्मचारियों की जमकर फटकार लाई. उन्होंने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार को फटकार लगाते हुए कहा कि यह सड़के बीस साल पहले बनी हुई होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईओ साहब लगता है कि आप कभी भी कार्यालय से बाहर नहीं निकलते है. ओमप्रकाश राजभर द्वारा गाजीपुर का नाम बदले जाने की मांग मुख्यमंत्री से किए जाने के सवाल पर राज्य मंत्री सुरेश राही ने कहा कि इस पर जो भी निर्णय होगा. वह मुख्यमंत्री का होगा.
अखिलेश यादव द्वारा शिक्षा बजट पर उठाए गए सवालों को लेकर मीडिया ने जब राज्यमंत्री से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एक नई दिशा की और बढ़ रहा है. यह अखिलेश यादव को अच्छा नहीं लग रहा है. वह चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश पहले कि जैसे ही भ्रष्टाचार माफिया राज और गुंडाराज बना रहे. वहीं, शाहजहांपुर में हिंदू संगठन द्वारा नाम बदलकर परशुराम मार्ग का पोस्टर लगाए जाने पर राज्य मंत्री सुरेश राही ने कहा कि जिन लोगों ने भी ऐसी शरारत की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Aligarh News: नर्सिंग की परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं ने इस वजह से हंगामा कर रोड किया जाम