कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली (Gursahaiganj Kotwali Kannauj) क्षेत्र के जसरौ गांव में विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकी मिली. परिजन आनन फानन में महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. शनिवार को इलाज के दौरान महिला (Married woman death in kannauj) ने दम तोड़ दिया. शव गांव पहुंचने के बाद मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है. मायके पक्ष की ओर से पुलिस को हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जसौरा गांव निवासी मेहराजुल उर्फ मंशाराम की पत्नी रोजी (25) बीते शुकवार की सुबह कमरे के अंदर हुक में साड़ी के फंदे से लटकी मिली. परिजन तत्काल महिला को उतार कर जिला अस्पताल ले गए. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहां से भी डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन महिला को कानपुर में निजी नर्सिंग होम ले गए. जहां शनिवार को महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद स्वजन शव को लेकर गांव आ गए.
मामले की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग गांव पहुंचे. परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के भाई इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के फकीरापुर गांव निवासी अकबर ने ससुरालीजनों पर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाते हुए जसोदा चौकी पुलिस को तहरीर दी है. मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी राम मनोज द्विवेदी फॉरेसिंक टीम को बुलवाकर साक्ष्यों को एकत्र करवाया. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी.
यह भी पढ़ें: पंचायत में बेइज्जती से आहत युवक ने फांसी लगाकर दी जान