कौशांबी : ज़िले में विधुत विभाग की लापरवाही के चलते एक लाइन मैन की जान चली गयी. लाइन मैन की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया है. सूचना की जानकारी मिलने पर ज़िला अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार मृतक मातादीन घाटमपुर (35) मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के लोधन पुरवा गांव का निवीसी है. वह बिजली उपकेंद्र में संविदा पर लाइन मैन का काम करता था. बुधवार देर शाम को हाईवोल्टेज तार में फॉल्ट आ गया. इसके चलते संबंधित अधिकारी ने मातादीन को तार को ठीक करने के लिए कहा. तार को सुधारने के लिए मातादीन ने पहले शट डाउन लिया और फाल्ड बनाने के लिए विधुत पोल पर चढ़ गया. आरोप है कि मातादीन फाल्ट बना ही रहा था. तभी ग़लती से विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गयी.
इसे भी पढ़े-हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आये 5 मजदूर, 2 की हालत गम्भीर
करंट की चपेट में आने से लाइन मैन मातादीन गंभीर रूप से झुलस गया. आसपास रहे लोगों ने किसी तरह गंभीर रूप से झुलसे मातादीन को एंबुलेंस की मदद से ज़िला अस्पताल इलाज़ के लिए ले जा रहे थे. रास्ते मे ही मातादीन ने दम तोड़ दिया. ज़िला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने लाइनमैन को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी जवाब देने के लिए तैयार नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप