कौशांबी: कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को शादी की खुशियां मातम में बदल गई. जहां गंगा नदी में नहाने के दौरान 2 दोस्त गहरे पानी में जाने से डूब गए. जबकि एक युवक को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों ही शवों को गंगा नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के लेहदरी गंगा घाट पर अंबाई बुजुर्ग गांव निवासी रामकरन (16) अपने दोस्त साहिल (22) और एक अन्य के साथ गंगा नहाने गए थे. नहाते समय रामकरन गहरे पानी में चला गया. साथ रहे साहिल और एक अन्य दोस्त ने रामकरण को बचाने का प्रयास किया. लेकिन, वह भी गहरे पानी में डूबने लगा. इसपर उसके दोस्त ने शोर मचाया तो आसपास के स्थानीय गोताखोरों ने डूब रहे दोनों दोस्तों को बचाने के लिए गंगा नदी में छलांग लगा दिया. इस दौरान गोताखोरों ने एक दोस्त को बचा लिया. लेकिन, रामकरण और साहिल गंगा नदी के गहरे पानी में डूब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे दोनों ही लोगों के डेड बॉडी को गंगा नदी से बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार अंबाई बुजुर्ग निवासी मुकेश की मंगलवार को शादी थी. शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुकेश के चाचा के लड़के रामकरण और उसका दोस्त साहिल व एक अन्य साथी आए हुए थे. तीनों दोस्त एक बाइक पर सवार होकर गंगा नदी में नहाने के लिए गए थे. परिवार के लोग बरात निकालने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन, सूचना पर शादी के घर में मातम छा गया. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
कौशांबी एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि कड़ा धाम थाना क्षेत्र में 2 लोग गंगा स्नान करने गए थे. जिसमें दोनों लोगों की दुखद मौत हो गई. दोनों की बॉडी रिकवर हो गई है. डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है. पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.