कौशाम्बी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को कौशांबी दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले कड़ा धाम स्थित मां शीतला देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की. इसके बाद वह सैनी में कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जाना और निराकरण का आश्वासन दिया.
- लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत हासिल करने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जनपद कौशांबी पहुंचे.
- कड़ा धाम स्थित मंदिर में आराध्य देवी मां शीतला की विधि विधान से पूजा अर्चना की.
- कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद केशव मौर्य अपने पैतृक आवास सिराथू पहुंचे.
- सिराथू में डिप्टी सीएम ने अपनी मां और परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.
- मीडिया से रूबरू होते हुए केशव मौर्य ने बताया कि वह कौशांबी में भ्रमण और मां शीतला के दर्शन के लिए आए हैं.
- केशव प्रसाद मौर्या ने दावा किया कि पूरे प्रदेश का विकास तेज रफ्तार से हो रहा है.
- केशव प्रसाद मौर्य ने बाबरी एक्शन कमेटी के बयान पर पलटवार भी किया.
- बाबरी एक्शन कमेटी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अलावा उन्हें कोई दूसरा फैसला मान्य नहीं है.
राम मंदिर का निर्माण हर हाल में होकर रहेगा. चाहे सुप्रीम कोर्ट का फैसला आए या फिर आपसी समझौता हो या फिर कोई और रास्ता निकालना पड़े. अयोध्या में बनेगा तो सिर्फ राम मंदिर ही.
- केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम, उत्तर प्रदेश