कौशांबी: जिले में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में सोमवार को राज्य मंत्री समाज कल्याण असीम अरुण पीड़ितों से मिले और उनको न्याय का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि आज वे इसीलिए यहां पर उपस्थित हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन के लिए निर्देश है कि जो अपराधी हैं, उनकी तत्काल गिरफ्तारी हो, उनसे गहनता से पूछताछ हो. कोई भी अंश छिपना नहीं चाहिए.
राज्य मंत्री समाज कल्याण असीम अरुण सुबह मोहिद्दीनपुर गैस गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दुख-दर्द जाना. पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि जो अपराधी हैं, उनके खिलाफ बढ़िया इन्वेस्टिगेशन होकर चार्जशीट होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि परिवार की जो मांग है, इससे वे सहमत हैं. फास्ट ट्रैक पर मुकदमे लाया जाएगा, जिससे इन अपराधियों को भी समझ में आए. साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश में यह मैसेज सब के मन में स्पष्ट रहे कि ये योगी सरकार है. किसी की हिम्मत नहीं है कि ऐसी घटना के बारे में सोच पाए. लेकिन, यहां पर ऐसी घटना हुई, इसको चुनौती के रूप में लिया गया है. केवल परिवार के न्याय की बात नहीं है, ऐसे अपराधियो को ऐसी सजा दिलाई जाएगी कि इनकी सात पुश्ते याद करें.
परिवार के बुलडोजर की मांग वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि परिवार को सामाजिक रूप से, आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार काम कर रही है. जो सरकारी सहायता है, उसको तो आधी पहुंचा दी है. लेकिन, इससे आगे बढ़के भूमिहीन परिवार के जो सदस्य हैं और लोग हैं, उनको नियम अनुसार पट्टे दिलाएंगे. यही नहीं कब्जे भी दिलाएंगे, जिससे उनकी आर्थिक मजबूती हो. उन्होंने कहा कि जो अवैध कब्जे हैं, उनको हटाया जाएगा. सरकारी जमीन अगर पट्टा लायक है तो उसको निर्धन लोगों व भूमिहीनों को दिया जाएगा.
सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए राज्य मंत्री समाज कल्याण असीम अरुण ने कहा कि शायद उनको नियम कायदे की जानकारी बहुत कम है. जो कानून बने हैं, जिन कानूनों की आवश्यक्ता है, उनको डबल इंजन की सरकारें बहुत बखूबी पूर्ति कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वे पुलिस की सेवा 28 साल करके आए हैं. 1861 का बना कानून आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पूरा ड्राफ्ट किया है, सदन के पटल पर रखा है. उस पर चर्चा हो रही है वो पास होगा. ये क्षमता भारतीय जनता पार्टी की सरकार में है और इस पर काम होगा.
बता दें कि कौशांबी के संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मोइनुद्दीनपुर गौस गांव में जमीन विवाद को लेकर दलित ससुर होरीलाल, बेटी ब्रजकली और दामाद शिवसरन की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया था. इसकी सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने आग बुझाकर परिजनों को समझाया था. इसके बाद से इस घटना को लेकर सियासत शुरू हो गई.
यह भी पढ़ें: कौशांबी में जमीन के विवाद में ससुर व बेटी-दामाद की हत्या, हत्यारोपियों के घर-दुकानों में आगजनी
यह भी पढ़ें: कौशांबी के तिहरे हत्याकांड के शवों का पुलिस के साए में हुआ अंतिम सस्कार, मस्जिट्रेट ने शुरू की जांच
यह भी पढ़ें: कौशांबी में तिहरे हत्याकांड पर सियासत शुरू, सपा विधायक और अखिलेश यादव ने साधा निशाना
यह भी पढ़ें: Kaushambi triple murder : परिजनों से मिले सांसद चिराग पासवान, कहा- अपराध जघन्य, सीएम से करेंगे बात