कौशांबी: पड़ोसी के ट्वीट के बाद जागे प्रशासन ने भुखमरी के शिकार कौशांबी के पाण्डेय परिवार के घर अनाज की बोरियां भेज दीं. हफ्ते भर बाद परिवार ने खाना खाया है. भूख के बाद अन्न मिलने की खुशी क्या होती है, वह थाली में अन्न आने के बाद बलराम के बच्चों के चेहरे से पता चल रहा है. भूख से बीमार पड़े मुखिया को पहले ही प्रशासन ने अस्पताल पहुंचा दिया था. अब उम्मीद की जा रही है कि परिवार के हालात में भी सुधार आएगा.
परिवार पर टूट पड़ा दुखों का पहाड़
बलराम की बीमारी की वजह से गरीब परिवार की हालत पहले ही बहुत खराब हो गई थी. इलाज कराने में परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया. घर में कमाने वाला कोई नहीं बचा तो 5 बच्चों और पत्नी के साथ बलराम फांके करने लगे. पड़ोसी को दया आई तो ट्वीट कर दिया. पड़ोसी के ट्वीट के बाद परिवार पर प्रशासन मेहरबान है. हालांकि इस घटना पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहींं है.
इसे भी पढ़ें - रोटी के लिए तरसा पूरा परिवार, मरने लगे तो जागी सरकार...
ट्विटर पर पड़ोसी ने किया था ट्वीट
बताते चलें यूपी के कौशाम्बी में बलराम की बीमारी और परिवार की भुखमरी की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो प्रशासन में हड़कंप मच गया. प्रशासन अब अपनी साख बचने के लिए पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आया है. प्रशासन ने बीमार बलराम को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और उन्हें खाने की सामग्री के अलावा अन्य वस्तुएं उपलब्ध कराई. साथ ही 6 दिन से भूख से बेहाल परिजनों को राशन के अलावा अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई.