कौशाम्बी : जिले के करारी इलाके के सैबसा गांव में युवक ने जान दे दी. साेमवार की सुबह युवक का शव मिला. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
करारी थाना क्षेत्र के सैबसा गांव के रहने वाले श्याम लाल के बेटा राजेन्द्र गुजरात में रहकर एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करता था. श्याम लाल ने बताया कि उन्हाेंने बेटे राजेन्द्र की शादी 6 माह पहले मंझनपुर के भददुपुर गांव के रहने वाले मुन्नीलाल की बेटी अन्नू से हुई थी. शादी के बाद राजेंद्र अपनी पत्नी अन्नू को लेकर गुजरात चला गया था. दाेनाें वहीं पर रह रहे थे. 5 दिन पहले राजेन्द्र गुजरात से घर आया था. घर आने के बाद उसकी पत्नी मायके चली गई.
रविवार की सुबह राजेन्द्र अपनी पत्नी को बुलाने के लिए ससुराल गया था. परिवार के लाेग भी बहू और बेटे की आने की राह देख रहे थे. शाम तक राजेन्द्र लौट आया लेकिन अन्नू नहीं आई. बेटे से इसका कारण पूछा ताे उसने कुछ नहीं बताया. शाम काे उसने ठीक से खाना भी नहीं खाया. रात में वह अपने कमरे में साेने चला गया था. इस दौरान रात में किसी समय जान दे दी.
सोमवार की सुबह जब देर तक राजेन्द्र अपने कमरे से बाहर नहीं आया ताे उसे आवाज दी जाने लगी. इसके बावजूद काेई जवाब नहीं मिला. दरवाजा भी अंदर से बंद था. खिड़की से अंदर देखा तो उसकी लाश पड़ी हुई थी. सूचना करारी पुलिस को दी गई.
सीओ मंझनपुर योगेंद्र कृष्ण नारायण के मुताबिक सैबसा गांव में युवक ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनाें के आराेपाें के आधार कर मामले की जांच की जा रही है. आराेपियाें पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : मां के पास सो रही डेढ़ माह की मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में हुई गायब, छत पर टंकी में मिला शव