ETV Bharat / state

कौशांबी के प्राथमिक विद्यालय में हैंडपंप पर पानी पीने गयी 3 वर्षीय बालिका की करंट लगने से मौत - Primary School Current hand pump summable

आंगनवाड़ी केंद्र में लगे हैंडपंप पर पानी पीने गई 3 साल की बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पहले भी इस हैंडपंप पर करंट उतरने की घटना हुई थी लेकिन अधिकारियों ने बिजली के केबल बदलने के बजाय टेप लगा दिया इस कारण करंट उतरने की समस्या जस की तस बनी रही और आज बच्ची इसकी चपेट में आ गई.

etv bharat
current
author img

By

Published : May 5, 2022, 3:32 PM IST

कौशांबी: यहां आंगनवाड़ी केंद्र में हैंडपंप-समरसिबल पर पानी पीने गई एक 3 वर्षीय बालिका की करंट लगने से मौत हो गयी. हादसा उस वक्त हुआ जब बालिका आंगनवाड़ी केंद्र में अपना वजन कराने गई थी. मंझनपुर तहसील क्षेत्र के अड़हरा गाँव में बुधवार को आंगनवाड़ी केंद्र संचालिका हसीन फ़ातिमा ने सभी छात्रों का वजन कराया. वजन होने के बाद 12 बजे फातिमा केंद्र बंद करके घर चली गयी. लेकिन प्रथामिक स्कूल खुला हुआ ही रहा.

हैंडपंप में उतर रहा था करंट: इसी दौरान अमर सिंह पुत्री हनी स्कूल में लगे हैंडपंप/समरसिबल पर पानी पीने गयी तभी हैंडपम्प में उतरे करंट की चपेट में आ गयी. जिससे बालिका बुरी तरह से झुलस गई. वहां मौजूद लोग आनन-फानन में बालिका को ज़िला अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने बालिका को मृत घोषित कर दिया. बालिका की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची करारी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: मंत्री के विजय जुलूस के दौरान सड़क बंद होने से बच्ची की मौत, परिजनों ने शव के साथ किया प्रदर्शन

12 साल बाद हुआ था बच्ची का जन्म: मृतक हनी के पिता अमर सिंह पेशे से भट्ठा मज़दूर है. शादी के 12 साल बाद उनके घर एक बच्ची हनी का जन्म हुआ था. लिहाज़ा बच्ची परिवार की चहेती थी. हादसे के बाद से पूरे गाँव में मातम का माहौल है. गाँव के लोग स्कूल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि हैंडपम्प में पहले भी करंट उतरने की घटना हुई थी. इसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन जहां से करंट उतर रहा था, वहां पर सिर्फ टेप लगा दिया गया. अगर वक्त रहते बिजली के केबल को बदल दिया गया होता तो शायद हनी की मौत नहीं होती.

हैंडपम्प में पहले भी करंट उतरने की घटना हुई थी. इसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन जहां से करंट उतर रहा था, वहां पर टेप लगा दिया गया था. अगर वक्त रहते बिजली के केबल को बदल दिया गया होता तो शायद हनी की मौत नहीं होती.
अमर सिंह -- मृतक के पिता

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कौशांबी: यहां आंगनवाड़ी केंद्र में हैंडपंप-समरसिबल पर पानी पीने गई एक 3 वर्षीय बालिका की करंट लगने से मौत हो गयी. हादसा उस वक्त हुआ जब बालिका आंगनवाड़ी केंद्र में अपना वजन कराने गई थी. मंझनपुर तहसील क्षेत्र के अड़हरा गाँव में बुधवार को आंगनवाड़ी केंद्र संचालिका हसीन फ़ातिमा ने सभी छात्रों का वजन कराया. वजन होने के बाद 12 बजे फातिमा केंद्र बंद करके घर चली गयी. लेकिन प्रथामिक स्कूल खुला हुआ ही रहा.

हैंडपंप में उतर रहा था करंट: इसी दौरान अमर सिंह पुत्री हनी स्कूल में लगे हैंडपंप/समरसिबल पर पानी पीने गयी तभी हैंडपम्प में उतरे करंट की चपेट में आ गयी. जिससे बालिका बुरी तरह से झुलस गई. वहां मौजूद लोग आनन-फानन में बालिका को ज़िला अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने बालिका को मृत घोषित कर दिया. बालिका की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची करारी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: मंत्री के विजय जुलूस के दौरान सड़क बंद होने से बच्ची की मौत, परिजनों ने शव के साथ किया प्रदर्शन

12 साल बाद हुआ था बच्ची का जन्म: मृतक हनी के पिता अमर सिंह पेशे से भट्ठा मज़दूर है. शादी के 12 साल बाद उनके घर एक बच्ची हनी का जन्म हुआ था. लिहाज़ा बच्ची परिवार की चहेती थी. हादसे के बाद से पूरे गाँव में मातम का माहौल है. गाँव के लोग स्कूल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि हैंडपम्प में पहले भी करंट उतरने की घटना हुई थी. इसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन जहां से करंट उतर रहा था, वहां पर सिर्फ टेप लगा दिया गया. अगर वक्त रहते बिजली के केबल को बदल दिया गया होता तो शायद हनी की मौत नहीं होती.

हैंडपम्प में पहले भी करंट उतरने की घटना हुई थी. इसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन जहां से करंट उतर रहा था, वहां पर टेप लगा दिया गया था. अगर वक्त रहते बिजली के केबल को बदल दिया गया होता तो शायद हनी की मौत नहीं होती.
अमर सिंह -- मृतक के पिता

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.