कौशांबीः जिले में एक विवाहिता को जहर खिलाकर मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. विवाहिता ने जहर पिलाने जाने की बात मोबाइल पर अपने भाई से कही थी, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के ताज मल्हान गांव का है. मृतका के भाई ने पुलिस को दी हुई तहरीर में बताया कि ताज मल्हान गांव निवासी सालिया बेगम की शादी 15 साल पहले ताज मल्हान गांव के ही रहने वाले फिरोज अहमद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के हिसाब से हुई थी. शुरू में तो सब कुछ ठीक था, लेकिन विवाहिता से कोई संतान नहीं हो रही था. इसी बात को लेकर ससुराली रोज सानिया बेगम से मारपीट करने लगे. रविवार रात तकरीबन 10:30 बजे सानिया ने अपने भाई गौस अहमद को फोन करके बताया कि कोई संतान नहीं होने के कारण उसके पति फिरोज और परिवार के अन्य सदस्यों ने जबरन उसको जहर खिला दिया है.
इसकी जानकारी होते ही भाई अपने बेटे और अन्य रिश्तेदारों के साथ भागकर बहन के घर पहुंच गया. वहां का नजारा देखकर वह सन्न रह गया. बहन एक चारपाई पर पड़ी अपनी आखिरी सांसे ले रही थी. बूढ़े सास, ससुर के अलावा सभी लोग घर छोड़कर फरार हो चुके थे. भाई किसी तरह अपनी बहन को सीएचसी सिराथू लेकर पहुंचा, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के भाई गौस अहमद की तहरीर पर कड़ा धाम थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कड़ा धाम थाना पुलिस अब पति सहित अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
वहीं, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक कड़ा धाम थाने में एक महिला की जहर खा लेने से मौत होने की सूचना प्राप्त हुई थी. महिला के परिजन ससुरालियों पर जहर देकर मारने का आरोप लगा रहे हैं. बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में विस्तृत जांच की जा रही है जो भी सत्यता पाई जाएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः अमेठी में पत्नी की धारदार हथियार से हत्या करके पति फरार