ETV Bharat / state

मां नहीं बन पाने पर ससुराल वालों ने बहू को दिया जहर, 15 साल पहले हुई थी शादी - Malhan Village Kaushambi

कौशांबी जिले में एक विवाहिता को ससुरालीजनों ने जहर खिलाकर मौत के घाट उतार दिया. मरने से पहले विवाहिता ने अपने भाई से फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
सालिया बेगम
author img

By

Published : May 8, 2023, 7:23 PM IST

Updated : May 8, 2023, 7:55 PM IST

भाई से फोन पर बात करती बहन का ऑडियो

कौशांबीः जिले में एक विवाहिता को जहर खिलाकर मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. विवाहिता ने जहर पिलाने जाने की बात मोबाइल पर अपने भाई से कही थी, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के ताज मल्हान गांव का है. मृतका के भाई ने पुलिस को दी हुई तहरीर में बताया कि ताज मल्हान गांव निवासी सालिया बेगम की शादी 15 साल पहले ताज मल्हान गांव के ही रहने वाले फिरोज अहमद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के हिसाब से हुई थी. शुरू में तो सब कुछ ठीक था, लेकिन विवाहिता से कोई संतान नहीं हो रही था. इसी बात को लेकर ससुराली रोज सानिया बेगम से मारपीट करने लगे. रविवार रात तकरीबन 10:30 बजे सानिया ने अपने भाई गौस अहमद को फोन करके बताया कि कोई संतान नहीं होने के कारण उसके पति फिरोज और परिवार के अन्य सदस्यों ने जबरन उसको जहर खिला दिया है.

इसकी जानकारी होते ही भाई अपने बेटे और अन्य रिश्तेदारों के साथ भागकर बहन के घर पहुंच गया. वहां का नजारा देखकर वह सन्न रह गया. बहन एक चारपाई पर पड़ी अपनी आखिरी सांसे ले रही थी. बूढ़े सास, ससुर के अलावा सभी लोग घर छोड़कर फरार हो चुके थे. भाई किसी तरह अपनी बहन को सीएचसी सिराथू लेकर पहुंचा, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के भाई गौस अहमद की तहरीर पर कड़ा धाम थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कड़ा धाम थाना पुलिस अब पति सहित अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

वहीं, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक कड़ा धाम थाने में एक महिला की जहर खा लेने से मौत होने की सूचना प्राप्त हुई थी. महिला के परिजन ससुरालियों पर जहर देकर मारने का आरोप लगा रहे हैं. बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में विस्तृत जांच की जा रही है जो भी सत्यता पाई जाएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः अमेठी में पत्नी की धारदार हथियार से हत्या करके पति फरार

भाई से फोन पर बात करती बहन का ऑडियो

कौशांबीः जिले में एक विवाहिता को जहर खिलाकर मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. विवाहिता ने जहर पिलाने जाने की बात मोबाइल पर अपने भाई से कही थी, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के ताज मल्हान गांव का है. मृतका के भाई ने पुलिस को दी हुई तहरीर में बताया कि ताज मल्हान गांव निवासी सालिया बेगम की शादी 15 साल पहले ताज मल्हान गांव के ही रहने वाले फिरोज अहमद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के हिसाब से हुई थी. शुरू में तो सब कुछ ठीक था, लेकिन विवाहिता से कोई संतान नहीं हो रही था. इसी बात को लेकर ससुराली रोज सानिया बेगम से मारपीट करने लगे. रविवार रात तकरीबन 10:30 बजे सानिया ने अपने भाई गौस अहमद को फोन करके बताया कि कोई संतान नहीं होने के कारण उसके पति फिरोज और परिवार के अन्य सदस्यों ने जबरन उसको जहर खिला दिया है.

इसकी जानकारी होते ही भाई अपने बेटे और अन्य रिश्तेदारों के साथ भागकर बहन के घर पहुंच गया. वहां का नजारा देखकर वह सन्न रह गया. बहन एक चारपाई पर पड़ी अपनी आखिरी सांसे ले रही थी. बूढ़े सास, ससुर के अलावा सभी लोग घर छोड़कर फरार हो चुके थे. भाई किसी तरह अपनी बहन को सीएचसी सिराथू लेकर पहुंचा, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के भाई गौस अहमद की तहरीर पर कड़ा धाम थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कड़ा धाम थाना पुलिस अब पति सहित अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

वहीं, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक कड़ा धाम थाने में एक महिला की जहर खा लेने से मौत होने की सूचना प्राप्त हुई थी. महिला के परिजन ससुरालियों पर जहर देकर मारने का आरोप लगा रहे हैं. बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में विस्तृत जांच की जा रही है जो भी सत्यता पाई जाएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः अमेठी में पत्नी की धारदार हथियार से हत्या करके पति फरार

Last Updated : May 8, 2023, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.