कौशांबी: जिले में दो दिन पूर्व हुए तिहरे हत्याकांड की जांच करने आईजी प्रयागराज कौशांबी पहुंचे. आईजी ने पीड़ित परिजनों से मिलकर पूरे मामले की जानकारी ली.
आईजी केपी सिंह ने एसपी प्रदीप गुप्ता कौशांबी को घटना का जल्द से जल्द खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजने के निर्देश दिए हैं. तिहरे हत्याकांड से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों में दहशत को देखते हुए एसपी कौशांबी ने गांव पर दो चौकी समेत एक सेक्शन पीएसी तैनात कर दी है.
क्या है पूरा मामला:
- मामला कोखराजद थाना क्षेत्र के कसिया गांव का है.
- गांव में पांच जुलाई को दीपक और भैया लाल पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया.
- घायल दीपक और भैया लाल की इलाज के दौरान एसआरएन हॉस्पिटल में मौत हो गई.
- भैया लाल की पत्नी सम्मारा देवी की घटनास्थल में ही मौत हो गई थी.
- तीन लोगों की मौत के बाद मौके पर पहुंचकर आईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
कसिया गांव में हुए जानलेवा हमले में तीन लोगों की मौत हो गई. यह बहुत ही दु:खद घटना है. घटना की खुलासा के लिए पुलिस टीम लगी हुई है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
-केपी सिंह, आईजी