कौशाम्बी: जिला जेल प्रशासन ने कैदियों के लिए जेल में होली खेलने का आयोजन किया था. इस दौरान जेल में बंद सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदियों के साथ जेल प्रशासन ने भी शान्ति और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली खेली. इस मौके पर जेल की लम्बी और ऊंची दीवारों के अंदर कैदियों ने एक दूसरे के ऊपर रंग-गुलाल लगाकर जमकर डांस भी किया.
इस दौरान कैदियों और जेल के अधिकारियों ने एक दूसरे को गले मिलकर होली की बधाई दी. जेल में होली के रंगों की तस्वीर और वीडियो जेल प्रशासन ने मीडिया में जारी कर दिया है.
जेल प्रशासन से मिले आंकड़े के अनुसार कौशाम्बी की जिला जेल में तकरीबन 500 से अधिक सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदी जेल में बंद हैं. जिनके साथ जेल प्रशासन ने मिलकर रंगों के इस त्यौहार में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जेल के अंदर मनाई गई होली निःसंदेह एक नए बदलाव का संकेत है, जिससे आने वाले समय में जेल में बंद कैदी जब अपनी सजा पूरी कर समाज में वापस जाएगा, तो वह गर्व से कहेगा कि जेल अब जेल नहीं रही, बल्कि यहां अपराध की बदरंग मूरत को तराश कर भटके हुए इंसान को समाज से जोड़ने का काम किया जाता है, जिससे सबक लेते हुए वह दोबारा आम जिंदगी जीने के लिए तैयार हो सके.
जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद के मुताबिक कौशाम्बी की जिला जेल में कैदियों और जेल प्रशासन ने पूरे हर्षोल्लास और शान्तिपूर्ण माहौल में होली मनाई. इस ख़ुशी के मौके पर जेलर ने जेल प्रशासन समेत सभी कैदियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.