कौशांबी: यूपी पुलिस की सख्ती के बाद भी शादी समारोह में हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. लोग खुशी में इतने मस्त हो जाते हैं कि उन्हें ये खबर ही नहीं होती है कि उनके हर्ष फायरिंग करने से लोगों की जिंदगी पर भी संकट खड़ा हो सकता है. हर्ष फायरिंग का ताजा मामला कौशांबी जिले में आया है. जिसमें दूल्हे ने खुद कई राउंड फायरिंग करके अपनी खुशी का इजहार किया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
करारी थाना क्षेत्र के पट्टी पर गांव में मुस्तफाबाद से बारात आई थी. द्वारचार के दौरान दूल्हे राजा ने खुशी में मस्त होकर हर्ष फायरिंग कर दी. यहां पिस्टल दोस्त ने लोड करके दूल्हा बने तीरथ को दे दी थी. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दूल्हे तीरथ ने पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की. हर्ष फायरिंग की वीडियो फोटोग्राफर ने रिकॉर्डिंग के दौरान बना ली थी. रिकॉर्डिंग से नाराज होकर दूल्हे के दोस्तों ने फोटोग्राफर के साथ अभद्रता कर दी और उसे अपशब्द कह दिए. साथ में मारपीट भी कर दी. इस पर फोटोग्राफर ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.
करारी थाना क्षेत्र के गांव में हुई हर्ष फायरिंग की घटना से यह साबित होता है कि लोगों मे अब पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं रह गया है. यही कारण है कि आए दिन हर्ष फायरिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वही गाली-गलौच से नाराज फोटोग्राफर ने करारी थाने में लिखित तहरीर भी दी है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर करारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
हालांकि हर्ष फायरिंग करने वाला दूल्हा अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. सीओ मंझनपुर योगेंद्र कृष्ण नारायण के मुताबिक दूल्हे द्वारा हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. जांच के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः बाराबंकी में 19 महिलाओं को बेहोश कर चलते बने डॉक्टर साहब, कहा- मूड खराब हो गया