कौशांबी: जिले के चरवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 3 कुंतल प्रतिबंधित मांस भी बरामद हुआ है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
- पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग प्रतिबंधित मांस सप्लाई के लिए ले जा रहे हैं.
- पुलिस ने दबिश देकर चरवा थाना क्षेत्र के चरहुआ गांव से दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
- गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद सलीम, मोहम्मद असगर, महफूज, गुड़िया और सबीना हैं.
- पुलिस ने आरोपियों से 3 कुंतल प्रतिबंधित मांस, चार छूरा, प्लास्टिक की रस्सी, लोहे की बांट, तराजू समेत अन्य सामान बरामद किया है.
- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस में कुलदीप सेंगर से जुड़ा फैसला सुरक्षित, 16 दिसंबर को सुनाया जाएगा फैसला
मंझनपुर पुलिस को मुखबिर के जरिए प्रतिबंधित मांस की सप्लाई करने की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस ने दबिश देकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. इन आरोपियों के पास से 3 कुंतल प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया है.
- अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक