कौशांबीः जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के नसुल्लापुर गांव में गुरुवार की दोपहर राजू के घर समेत सात घरो में अचानक आग लग गई. एक साथ सात घरों में आग लगी देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण आग बुझाने के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी. देखते ही देखते घरों में रखी हुई गृहस्थी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.
ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों और फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. लेकिन घर के अंदर राजू की साली इशमा जिंदा जल गई. वहीं, राजू की पत्नी सुषमा देवी अपनी बहन इशमा को बचाने के चक्कर मे गंभीर रूप से झुलस गई.
पढ़ेंः चलती आग बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुषमा को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. नसुल्लापुर गांव में सात घरों में आग लगने और एक किशोरी के जिंदा जल जाने की खबर मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह पश्चिम शरीरा पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचे, और मृतक किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिला प्रशासन ने पीड़ित के परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. जिला प्रशासन ने उनके खाने पीने की व्यवस्था का इंतजाम भी किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप