कौशाम्बी: जिले के मंझनपुर क्षेत्र के समदा स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते समय अचानक बाइक में आग लग गई. बाइक में आग लगी देखकर युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया.
पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने बाइक को बाहर निकाला और अग्निशमन यंत्र से आग को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन आग को काबू नहीं किया जा सका. घटना जिले समदा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप की है.
बिछौरा गांव के रहने वाले राजेन्द्र कुमार बाइक में पेट्रोल भरवाने गए थे. वह बाइक में पेट्रोल भरवा कर पैसे दे रहे थे. इसी दौरान बाइक में अचानक से आग लग गई. बाइक में आग लगने पर बाइक सवार राजेंद्र भाग गया.
पेट्रोल पंप के कर्मचारी अजय कुमार ने बाइक को पेट्रोल पंप परिसर से बाहर सड़क किनारे खड़ी की. साथ ही 4 अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग में काबू नहीं किया जा सका.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में एक दिन में हुई रिकॉर्ड 10 हजार लोगों की जांच
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मंझनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती, उसके पहले ही कर्मचारियों ने पानी डालकर आग को काबू में कर लिया.