ETV Bharat / state

तालाब की जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान दो पक्षों में मारपीट, राजस्व टीम और पुलिस से बदसलूकी - pond in kaushambi

कौशांबी जिले में तालाब की जमीन से अतिक्रमण हटवाने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान अतिक्रमणकारियों ने राजस्व टीम और पुलिस कर्मियों से भी झड़प की.

etv bharat
पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 8:45 PM IST

कौशांबीः पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में बुधवार को तालाब की जमीन से अतिक्रमण हटवाने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान अतिक्रमणकारियों ने राजस्व टीम और पुलिस कर्मियों से भी झड़प की. राजस्व टीम और पुलिस कर्मियों से झड़प की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कई लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है.

पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पुनवार गांव के रहने वाले महेंद्र सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही अशर्फी लाल, हनुमत और गुड्डू ने गांव के तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है. शिकायती पत्र के मिलने पर डीएम सुजीत कुमार ने मामले में मंझनपुर एसडीएम प्रखर उत्तम के कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम के निर्देश पर एसडीएम प्रखर उत्तम ने राजस्व ग्राम पुनवार ने लेखपाल सुरेंद्र चौरसिया और राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र सिंह को मौके पर जाकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया.

अतिक्रमण हटाने के दौरान दो पक्षों में मारपीट

इसके बाद राजस्व टीम पश्चिम शरीरा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान मौके पर ही शिकायतकर्ता को देखकर आरोपी अपना आपा खो बैठे और पुलिस के सामने ही दोनो पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. मारपीट के दौरान उपनिरीक्षक रामबाबू और अन्य पुलिस कर्मी और राजस्व टीम से भी बदसलूकी की गई. मामले को बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पूरे मामले की सूचना पश्चिम शरीरा के थानाध्यक्ष भवानी सिंह को दिया. पुलिसकर्मियों और राजस्व टीम के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही एसओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कई लोगों को हिरासत में लिया है.

थानाध्यक्ष भवानी सिंह के मुताबिक अतिक्रमण हटाने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हुई है. इस दौरान पुलिसकर्मी और राजस्व टीम के साथ भी ग्रामीणों ने बदसलूकी की है. इस मामले में सरकारी काम में बाधा समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः बुलडोजर ने साफ किया अतिक्रमण, जल्द पूरा होगा ओवर ब्रिज निर्माण

कौशांबीः पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में बुधवार को तालाब की जमीन से अतिक्रमण हटवाने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान अतिक्रमणकारियों ने राजस्व टीम और पुलिस कर्मियों से भी झड़प की. राजस्व टीम और पुलिस कर्मियों से झड़प की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कई लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है.

पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पुनवार गांव के रहने वाले महेंद्र सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही अशर्फी लाल, हनुमत और गुड्डू ने गांव के तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है. शिकायती पत्र के मिलने पर डीएम सुजीत कुमार ने मामले में मंझनपुर एसडीएम प्रखर उत्तम के कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम के निर्देश पर एसडीएम प्रखर उत्तम ने राजस्व ग्राम पुनवार ने लेखपाल सुरेंद्र चौरसिया और राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र सिंह को मौके पर जाकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया.

अतिक्रमण हटाने के दौरान दो पक्षों में मारपीट

इसके बाद राजस्व टीम पश्चिम शरीरा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान मौके पर ही शिकायतकर्ता को देखकर आरोपी अपना आपा खो बैठे और पुलिस के सामने ही दोनो पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. मारपीट के दौरान उपनिरीक्षक रामबाबू और अन्य पुलिस कर्मी और राजस्व टीम से भी बदसलूकी की गई. मामले को बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पूरे मामले की सूचना पश्चिम शरीरा के थानाध्यक्ष भवानी सिंह को दिया. पुलिसकर्मियों और राजस्व टीम के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही एसओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कई लोगों को हिरासत में लिया है.

थानाध्यक्ष भवानी सिंह के मुताबिक अतिक्रमण हटाने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हुई है. इस दौरान पुलिसकर्मी और राजस्व टीम के साथ भी ग्रामीणों ने बदसलूकी की है. इस मामले में सरकारी काम में बाधा समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः बुलडोजर ने साफ किया अतिक्रमण, जल्द पूरा होगा ओवर ब्रिज निर्माण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.