कौशांबी: पुलिस, एसओजी टीम और बदमाशों के बीच रविवार भोर में मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश के पैर पर गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश प्रयागराज के माघ मेले में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, यह बदमाश अयोध्या, बलरामपुर समेत अन्य जिलों में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के नौबस्ता नहर पुलिया के पास की है.
रविवार भोर में मंझनपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गाड़ी की डिग्गी तोड़कर पैसे चोरी करने वाले दो आरोपी करारी से मंझनपुर की तरफ आ रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर मंझनपुर पुलिस और एसओजी टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान एक बाइक से 2 संदिग्ध लोग आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जैसे ही रोकने की कोशिश की तो इन लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागना शुरू कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से गोंडा के धानेपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़वा गांव का रहने वाला बदमाश श्यामबाबू घायल हो गया. वहीं, पुलिस ने कॉम्बिंग करके धानेपुर थाना क्षेत्र के दुल्हापुर गांव के रहने वाले रामबक्श को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
पुलिस ने घायल बदमाश श्यामबाबू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ की सूचना पर एसपी बृजेश श्रीवास्तव, एएसपी और सीओ मंझनपुर समेत जिला अस्पताल पहुंचे. यहां पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह लोग माघ मेले में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस इनके खिलाफ लिखापढ़ी कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने की वजह से वह घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के ऊपर गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या समेत कई अन्य जनपदों में भी लूट, हत्या व अन्य कई जगह अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी प्रयागराज के माघ मेले में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. दोनों बदमाशों ने 6 फरवरी को मंझनपुर और करारी में गाड़ी की डिग्गी तोड़कर पैसे चोरी करने की भी घटना को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें: Murder in Chandauli: दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, ढेड़ घंटे तक बंद रहा नेशल हाईवे