ETV Bharat / state

कौशांबी में इस वजह से डूडा सर्वेयर को एडीएम ने किया सस्पेंड

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 7:02 PM IST

कौशांबी में प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) में लाभार्थियों से वसूली मामले में डूडा विभाग के सर्वेयर (Surveyor of Duda Department) को एडीएम ने सस्पेंड कर दिया.

etv bharat
कौशांबी में धांधली व वसूली पर नगर पालिका परिषद भरवारी में एडीएम ने लोक अदालत लगाकर लोगों की शिकायत सुनी

कौशांबीः जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) में लाभार्थियों से जमकर धांधली व वसूली हो रही है. लगातार वसूली की शिकायत मिलने पर एडीएम ने नगर पालिका परिषद भरवारी (Municipal Council Bharwari) में लोक अदालत लगाकर लोगों की शिकायत सुनी. इस दौरान आवास की रकम भेजने के नाम पर वसूली की शिकायत पर सर्वेयर को एडीएम जयचंद्र पांडेय ने सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी.

बता दें कि मामला नगर पालिका परिषद भरवारी का है. जहां प्रधानमंत्री आवास योजना को पास कराने एवं दूसरी किस्त दिलवाने के नाम पर जमकर अवैध धन वसूली की जा रही है. वहीं, लाभार्थियों द्वारा लगातार आवास योजना में वसूली की शिकायत जिला प्रशासन से की जा रही थी. आवास योजना में वसूली के बढ़ते मामले को देखते हुए डीएम सुजीत कुमार ने एडीएम जयचंद्र पांडेय (ADM Jaychandra Pandey) को मौके पर ही लोक अदालत लगाकर सुनवाई करने का निर्देश दिए. इस निर्देश के बाद परियोजना निदेशक एडीएम ने भरवारी में लोक अदालत लगाकर लोगो की शिकायतें सुनी.

इसके बाद नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 07 राम नगर के उसरा की सुनीता देवी ने डूडा विभाग के सर्वेयर (Surveyor of Duda Department)सूरज कुमार पर दस हजार रुपए मांगने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई. वसूली की शिकायत पर एडीएम ने डूडा विभाग के सर्वेयर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. वहीं, जिला समन्वयक को फटकार लगाई. एडीएम ने जिला समन्वयक को फटकार लगाते हुए कहा की तमाम शिकायतें मिल रहीं हैं. यदि किसी शिकायत की पुष्टि हुई तो कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और स्वामी सदानंद सरस्वती होंगे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारी


एडीएम ने बताया की भरवारी से आवास के नाम पर वसूली की शिकायत मिल रही थी. इसके निस्तारण के लिए लोक अदालत लगाई गई थी. जहां शिकायत पर सूरज कुमार नाम के सर्वेयर को सस्पेंड कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना गरीबों के लिए है. यदि किसी भी लाभार्थी से कोई भी रुपये की मांग करता है तो वह सीधे उनसे शिकायत कर सकता है.


यह भी पढ़ें-यूपी में निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, परिसीमन और आरक्षण की यह है स्थिति

कौशांबीः जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) में लाभार्थियों से जमकर धांधली व वसूली हो रही है. लगातार वसूली की शिकायत मिलने पर एडीएम ने नगर पालिका परिषद भरवारी (Municipal Council Bharwari) में लोक अदालत लगाकर लोगों की शिकायत सुनी. इस दौरान आवास की रकम भेजने के नाम पर वसूली की शिकायत पर सर्वेयर को एडीएम जयचंद्र पांडेय ने सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी.

बता दें कि मामला नगर पालिका परिषद भरवारी का है. जहां प्रधानमंत्री आवास योजना को पास कराने एवं दूसरी किस्त दिलवाने के नाम पर जमकर अवैध धन वसूली की जा रही है. वहीं, लाभार्थियों द्वारा लगातार आवास योजना में वसूली की शिकायत जिला प्रशासन से की जा रही थी. आवास योजना में वसूली के बढ़ते मामले को देखते हुए डीएम सुजीत कुमार ने एडीएम जयचंद्र पांडेय (ADM Jaychandra Pandey) को मौके पर ही लोक अदालत लगाकर सुनवाई करने का निर्देश दिए. इस निर्देश के बाद परियोजना निदेशक एडीएम ने भरवारी में लोक अदालत लगाकर लोगो की शिकायतें सुनी.

इसके बाद नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 07 राम नगर के उसरा की सुनीता देवी ने डूडा विभाग के सर्वेयर (Surveyor of Duda Department)सूरज कुमार पर दस हजार रुपए मांगने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई. वसूली की शिकायत पर एडीएम ने डूडा विभाग के सर्वेयर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. वहीं, जिला समन्वयक को फटकार लगाई. एडीएम ने जिला समन्वयक को फटकार लगाते हुए कहा की तमाम शिकायतें मिल रहीं हैं. यदि किसी शिकायत की पुष्टि हुई तो कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और स्वामी सदानंद सरस्वती होंगे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारी


एडीएम ने बताया की भरवारी से आवास के नाम पर वसूली की शिकायत मिल रही थी. इसके निस्तारण के लिए लोक अदालत लगाई गई थी. जहां शिकायत पर सूरज कुमार नाम के सर्वेयर को सस्पेंड कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना गरीबों के लिए है. यदि किसी भी लाभार्थी से कोई भी रुपये की मांग करता है तो वह सीधे उनसे शिकायत कर सकता है.


यह भी पढ़ें-यूपी में निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, परिसीमन और आरक्षण की यह है स्थिति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.