ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अधिवक्ताओं से मांगा वोट, बोले- बुंदेलखंड को हम दिल से प्यार करते हैं

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंंत्री केशवप्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. सिराथू विधानसभा पर जीत हासिल करने के लिए शुक्रवार की सुबह तहसील पहुंचकर अधिवक्ताओं के साथ बैठक की.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 10:56 PM IST

कौशांबी/ललितपुर: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्या बृहस्पतिवार की देर रात कौशांबी जिले पहुंचे. शुक्रवार की सुबह तहसील पहुंचकर अधिवक्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने लिए अधिवक्ताओं से समर्थन मांगा. वहीं, ललितपुर की तहसील महरौनी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या नें प्रत्याशी मनोहर लाल पंथ के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे.

सिराथू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने तहसील परिषद में अधिवक्ताओं से कहा कि सिराथू के विकास के भाजपा को वोट करें. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इसके अलावा उन्होंने सिराथू स्थित केंद्रीय कार्यलय व तहसील में वकीलों के साथ एक बैठक कर अपने लिए वोट मांगे.


उन्होंने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है जो आप लोगो के बीच आने का मौका मिला. आप लोगो ने बुलाकर हमे आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि वकील कभी हारता नही है. वो जीतते है, दो अधिवक्ता कोई एक कि पैरोकारी करता है, तो कोई न कोई अधिवक्ता ही जीतता और जिताता है. इस लिए अपना भी मुकदमा पूरे बार को कमल खिलाने के लिए सौप दिया है. उन्होंने कहा कि मेरा नहीं ये सिराथू के विकास, मानसम्मान, सिराथू के ऐतिहासिक विकास कई पीढ़ियों के लिए है. इस लिए 2022 का विधानसभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है. सब का आशीर्वाद और समर्थन भी मिल रहा है.

इसे भी पढ़ेः रुद्रप्रयाग में कांग्रेस के 10 पदाधिकारी निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप

वहीं, ललितपुर की तहसील महरौनी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या नें प्रत्याशी मनोहर लाल पंथ के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पांच साल में जितना काम भाजपा सरकार ने किया है. उतना 15 सालों में किसी भी सरकार ने नहीं किया है. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड हमारे लिए चुनाव जीतने का काम नहीं है. बुंदेलखंड को हम दिल से प्यार, सम्मान और आदर देते हैं.

उन्होंने कहा कि आज मैं वोट मांगने नहीं आया हूं. वोट के रूप में कर्ज मांगने आया हूं. वोट के रूप में कर्ज दे दीजिए. पांच साल में ब्याज का विकास करके चुकता कर दूंगा. 2017 से 2022 तक जो हुआ है वो तो टेलर था. असली पिक्चर तो 10 मार्च 2022 के बाद आपको दिखेगी. केशव मौर्य ने मनोहर लाल पंथ व ललितपुर से रामरतन कुशवाहा को जिताने की अपील की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कौशांबी/ललितपुर: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्या बृहस्पतिवार की देर रात कौशांबी जिले पहुंचे. शुक्रवार की सुबह तहसील पहुंचकर अधिवक्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने लिए अधिवक्ताओं से समर्थन मांगा. वहीं, ललितपुर की तहसील महरौनी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या नें प्रत्याशी मनोहर लाल पंथ के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे.

सिराथू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने तहसील परिषद में अधिवक्ताओं से कहा कि सिराथू के विकास के भाजपा को वोट करें. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इसके अलावा उन्होंने सिराथू स्थित केंद्रीय कार्यलय व तहसील में वकीलों के साथ एक बैठक कर अपने लिए वोट मांगे.


उन्होंने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है जो आप लोगो के बीच आने का मौका मिला. आप लोगो ने बुलाकर हमे आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि वकील कभी हारता नही है. वो जीतते है, दो अधिवक्ता कोई एक कि पैरोकारी करता है, तो कोई न कोई अधिवक्ता ही जीतता और जिताता है. इस लिए अपना भी मुकदमा पूरे बार को कमल खिलाने के लिए सौप दिया है. उन्होंने कहा कि मेरा नहीं ये सिराथू के विकास, मानसम्मान, सिराथू के ऐतिहासिक विकास कई पीढ़ियों के लिए है. इस लिए 2022 का विधानसभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है. सब का आशीर्वाद और समर्थन भी मिल रहा है.

इसे भी पढ़ेः रुद्रप्रयाग में कांग्रेस के 10 पदाधिकारी निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप

वहीं, ललितपुर की तहसील महरौनी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या नें प्रत्याशी मनोहर लाल पंथ के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पांच साल में जितना काम भाजपा सरकार ने किया है. उतना 15 सालों में किसी भी सरकार ने नहीं किया है. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड हमारे लिए चुनाव जीतने का काम नहीं है. बुंदेलखंड को हम दिल से प्यार, सम्मान और आदर देते हैं.

उन्होंने कहा कि आज मैं वोट मांगने नहीं आया हूं. वोट के रूप में कर्ज मांगने आया हूं. वोट के रूप में कर्ज दे दीजिए. पांच साल में ब्याज का विकास करके चुकता कर दूंगा. 2017 से 2022 तक जो हुआ है वो तो टेलर था. असली पिक्चर तो 10 मार्च 2022 के बाद आपको दिखेगी. केशव मौर्य ने मनोहर लाल पंथ व ललितपुर से रामरतन कुशवाहा को जिताने की अपील की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 18, 2022, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.