कौशांबी: जिले में लॉकडाउन के बाद शनिवार को पहली बार यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दौरा किया. जहां उन्होंने निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में पौधरोपण के साथ ही वहां बनाए जा रहे निर्माणाधीन ओवरब्रिज और गेस्ट हाउस का निरीक्षण भी किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रतापगढ़, कौशाम्बी और चित्रकूट को जोड़ने के वाले राष्ट्रीय राज्य मार्ग को बनाने की घोषणा की.
इसके साथ ही कई करोड़ की परियोजनाओं से ओवरब्रिज और सड़क निमार्ण कराने की भी घोषणा की. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कौशांबी पहुंचकर सबसे पहले पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद वह सीधे सयारा में निर्माणाधीन गेस्ट हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के बाद उन्होंने गेस्ट हाउस पर ही आम पीपल, जामुन, नीम के साथ पांच पौधों का पौधरोपण किया साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक पेड़ लगाएं.
इसके साथ ही उन्होंने प्रतापगढ़ के लाल गोपालगंज से शुरू होकर कौशांबी के शहजादपुर, मंझनपुर, सराय अकिल से होते हुए चित्रकूट तक जाने वीले राष्ट्रीय राजमार्ग को बनाने की घोषणा की. आपको बता दें कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग 111 किलोमीटर लम्बा होगा. इस सड़क को बनाने के लिए उन्होंने 346 करोड़ की परियोजना की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने जिले में अन्य कई ओवरब्रिज और सड़कों के बनाए जाने की घोषणा की. प्रतापगढ़ से चित्रकूट को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग बन जाने के बाद जिले का संचित विकास होगा और लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.