कौशांबी: जिले में एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो जिले के सिराथू में एक गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सिराथू के एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह था. शादी समारोह में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के भतीजे रवि मौर्य पहुंचे हुए थे. तभी उन्होंने शादी समारोह के जश्न में हर्ष फायरिंग शुरू कर दी.
सिलसिलेवार तीन राउंड फायरिंग
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उन्होंने एक-एक करके तीन राउंड फायरिंग की. तभी वहां खड़े किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल करने वाले शख्स ने वीडियो पर @रवि मौर्या बड़े भइया जान ताकत भी लिखा हैं. रवि मौर्य डिप्टी सीएम के भतीजे हैं और इनका हमेशा से विवादों में नाम आता रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
मामले की कराई जा रही जांच
डिप्टी सीएम के भतीजे के हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो की जांच कराई जा रही है. जांच में मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.