कौशांबी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और सिराथू विधानसभा से प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर अचानक जांच पर्यवेक्षक के पहुंचने से हड़कंप मच गया. सपा के जिलाध्यक्ष ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि कार्यालय पर लोगों को खाना बांटा जा रहा है. पर्यवेक्षक ने कार्यालय में गहनता से चेकिंग की। इसके बाद एक टीम सिराथू और अन्य कई जगहों पर भी जांच करने पहुंची.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। सिराथू स्थित डिप्टी सीएम के विद्यालय में चुनाव के लिए केंद्रीय कार्यालय बनाया गया है। सपा जिलाध्यक्ष ने सिराथू के पर्यवेक्षक लहू सदाशिव माली से शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि डिप्टी सीएम के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर लोगों को भोजन-नाश्ता करा कर चुनाव के लिए प्रभावित किया जा रहा है।
सपा जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि सैनी बस स्टॉप पर चाट की दुकान का ठेका भाजपा के नेता अरुण केसरवानी को मिला है। वह इस दुकान पर भाजपा की प्रचार संबंधी सामग्री भारी संख्या में रखे हैं। जिसके चलते दुकान से मतदाताओं को चाय-नाश्ता कराने के साथ ही भाजपा के लिए वोट करने की अपील की जा रही है।
आरोप है कि भाजपा के नेता लगातार मतदाताओं को डरा धमका रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने पर्यवेक्षक के साथ ही इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की है। इसके बाद सिराथू विधानसभा के पर्यवेक्षक लहू सदाशिव माली टीम के साथ अचानक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर पहुंच गए। पर्यवेक्षक के पहुंचने से भाजपा कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। हालांकि, इस दौरान टीम को वहां कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला.
यह भी पढ़ें- सपा प्रत्याशी के समर्थन में सड़कों पर उतरीं अभिनेत्री अमीषा पटेल, देखें VIDEO
सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव ने आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर सैकड़ों गाड़ियां खड़ी रहती हैं। इसके साथ ही उनके कार्यालय पर चाय नाश्ता, खाना आदि का भी वितरण किया जाता है. इस पर प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही थी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लगातार परेशान किया जा रहा है. इसलिए उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप