कौशांबीः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को कौशांबी दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की. डिप्टी सीएम ने पंचायत चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ फार्मूला साझा किया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागों द्वारा किये गए विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मायावती से लेकर दूसरे विपक्षी दलों के बयानों पर कटाक्ष किया. किसान आंदोलन में 'टूलकिट' के जरिए अराजकता फैलाने वालों को भी कड़ा संदेश दिया.
कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक
बैठक में डिप्टी सीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव के दौरान मजबूती से सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों और उपलब्धियों के बलबूते कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे, तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी. इसके बाद डिप्टी सीएम ने जिले के अधिकारियों के साथ विकास और कानून व्यवस्था संबंधी बैठक कर समीक्षा की. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ेगी और दमदार जीत दर्ज करेगी.
मायावती के ट्वीट पर किया पलटवार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती के कानून व्यवस्था वाले ट्वीट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त है. अपराधी या तो अपराध से तौबा कर रहे हैं या फिर प्रदेश छोड़ कर दूसरी जगह जा बसे हैं. यूपी पुलिस गुंडे-माफियाओं को पकड़कर जेल भेज रही है. पिछली सरकारों की तरह इस सरकार में अपराधियों को कोई छूट नहीं है.
यह भी पढ़ें- बजट में रोजगार देंने पर रहेगा विशेष जोरः केशव मौर्य
टूलकिट पर दिया बयान
26 जनवरी को दिल्ली में हुए अराजकता के बाबत उन्होंने कहा विपक्षियों की सोची समझी रणनीति का हिस्सा था. टूलकिट से इस बात का खुलासा हो गया है. उन्होंने कहा कि देश की संप्रभुता और एकता को कोई डिगा नहीं सकता. पूरे देशवासी एक हैं. देश के खिलाफ विपक्ष जो साजिश रच रहा है उस पर वह कामयाब नहीं हो सकेगें.
अंतरराष्ट्रीय बाजार से तय होता है तेल का दाम
डीजल-पेट्रोल और अन्य पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दाम के बाबत डिप्टी सीएम ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर आधारित है. इस पर उतार-चढ़ाव आता रहता है. हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही डीजल-पेट्रोल समेत अन्य पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें घटेंगी.