ETV Bharat / state

कौशाम्बी: घर के भीतर मिला प्रेमी युगल का शव, जांच में जुटी पुलिस - एसपी अभिनंदन

यूपी के कौशाम्बी जिले में घर के भीतर प्रेमी युगल का शव मिलने से सनसनी फैल गई. एक ओर जहां प्रेमिका का शव जमीन पर खून से लथपथ पड़ा मिला तो वहीं प्रेमी का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना में जल्द खुलासा करने की बात कही.

etv bharat
कौशाम्बी में डबल मर्डर.
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 6:06 PM IST

कौशाम्बी: चरवा थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं डबल मर्डर की जानकारी होते ही कई थाने की फोर्स सहित एसपी अभिनंदन मौके पर पहुंचे. एसपी के मुताबिक घटना की छानबीन चल रही है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.

डबर मर्डर से इलाके में दहशत का माहौल.
चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावा गांव निवासी तधारी श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ शुक्रवार को पड़ोस के गांव कटरा में तिलकोत्सव के कार्यक्रम में गए थे. घर में उनकी बेटी ज्योति ही अकेली थी. लोगों की मानें तो उनके यहां फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र के सोनारी गांव के रहने वाले छोटू का कभी कभार आना-जाना था, जो कि दूर के रिश्ते में ममेरा भाई लगता था. रात में ही वह युवक उनके घर आया. किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हुई और प्रेमी ने प्रेमिका की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद वह खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गया.


सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो ग्रामीणों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई, जिस पर उन्होंने मामले की जानकारी ज्योति के परिजनों को दी. वहीं सुबह जब ज्योति के परिजन घर आए तो देखा कि अंदर से कमरे का दरवाजा बंद था. किसी तरीके से वे लोग घर के भीतर गए. उन्होंने देखा कि ज्योति का शव फर्श पर खून से लथपथ पड़ा था और छोटू का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था.

यह देख परिजनों ने चरवा पुलिस को घटना की जानकारी दी. डबल मर्डर की जानकारी होने पर एसपी अभिनंदन, चायल एसडीएम ज्योति मौर्या, सीओ कृष्ण गोपाल सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. काफी देर तक घटना की छानबीन चलती रही. पुलिस के मुताबिक इस बात की आशंका जताई जा रही है कि प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या को अंजाम देने के बाद खुद भी फांसी लगा ली.

चरवा के सैयद सरावा में एक घर के अंदर युवती और युवक का शव मिला है. युवती का शव जमीन पर पड़ा मिला था. जबकि युवक हैंगिंग अवस्था में मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हत्या का सही कारण पता चल सकेगा.
-अभिनंदन, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें: कौशाम्बी: जिला पंचायत में कमीशन को लेकर एएमए और ठेकेदार में विवाद

कौशाम्बी: चरवा थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं डबल मर्डर की जानकारी होते ही कई थाने की फोर्स सहित एसपी अभिनंदन मौके पर पहुंचे. एसपी के मुताबिक घटना की छानबीन चल रही है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.

डबर मर्डर से इलाके में दहशत का माहौल.
चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावा गांव निवासी तधारी श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ शुक्रवार को पड़ोस के गांव कटरा में तिलकोत्सव के कार्यक्रम में गए थे. घर में उनकी बेटी ज्योति ही अकेली थी. लोगों की मानें तो उनके यहां फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र के सोनारी गांव के रहने वाले छोटू का कभी कभार आना-जाना था, जो कि दूर के रिश्ते में ममेरा भाई लगता था. रात में ही वह युवक उनके घर आया. किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हुई और प्रेमी ने प्रेमिका की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद वह खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गया.


सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो ग्रामीणों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई, जिस पर उन्होंने मामले की जानकारी ज्योति के परिजनों को दी. वहीं सुबह जब ज्योति के परिजन घर आए तो देखा कि अंदर से कमरे का दरवाजा बंद था. किसी तरीके से वे लोग घर के भीतर गए. उन्होंने देखा कि ज्योति का शव फर्श पर खून से लथपथ पड़ा था और छोटू का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था.

यह देख परिजनों ने चरवा पुलिस को घटना की जानकारी दी. डबल मर्डर की जानकारी होने पर एसपी अभिनंदन, चायल एसडीएम ज्योति मौर्या, सीओ कृष्ण गोपाल सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. काफी देर तक घटना की छानबीन चलती रही. पुलिस के मुताबिक इस बात की आशंका जताई जा रही है कि प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या को अंजाम देने के बाद खुद भी फांसी लगा ली.

चरवा के सैयद सरावा में एक घर के अंदर युवती और युवक का शव मिला है. युवती का शव जमीन पर पड़ा मिला था. जबकि युवक हैंगिंग अवस्था में मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हत्या का सही कारण पता चल सकेगा.
-अभिनंदन, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें: कौशाम्बी: जिला पंचायत में कमीशन को लेकर एएमए और ठेकेदार में विवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.