कौशांबी: जिले के शरीरा थाना क्षेत्र के लोधौर गांव में विवाहिता की लाश गांव के बाहर एक पेड़ से लटकती मिली. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. विवाहिता के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के लोधौर गांव की है. जहां बैसकाटी गांव के रहने वाले राकेश सरोज ने अपनी बेटी निशा देवी की शादी 2017 में लोधौर गांव के रहने वाले मनोज से की थी. निशा के पिता से जो भी हो सका उन्होंने दहेज में दिया. आरोप है कि शुरू से ही ससुरालीजन कम दहेज लाने को लेकर निशा को ताने मारते रहते थे. इसी बात को लेकर आए दिन पति मनोज निशा को प्रताड़ित करता था. इसी बात को लेकर शनिवार रात भी निशा के साथ मार-पीट हुई, और रविवार सुबह उसकी लाश गांव के बाहर पेड़ से लटकती मिली.
इसे भी पढ़ें-कौशांबी: लॉकडाउन में विधवा से युवक ने की शादी, समाज को दिया संदेश
इसकी सूचना पड़ोसियों ने पुलिस के साथ मायके वालों को भी दी. सूचना मिलने पर सीओ सदर सहित भारी पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई. मृतका की बहन उषा देवी ने आरोप लगाया कि ससुरलीजनों ने दहेज के लिए निशा की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है. वारदात के बाद से ससुरालीजन घर छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस घटना की तफ़्तीश कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के मुताबिक लोधौर गांव में दहेज हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस को भेजा गया. घटना में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.