ETV Bharat / state

कौशांबी: मां कर रही थी ससुराल भेजने की जिद, बेटी ने प्रेमी संग मिलकर मार डाला - यूपी की खबरें

यूपी की कौशांबी पुलिस ने बेटी द्वारा मां की हत्या के मामले का खुलासा किया है. बेटी ने प्रेमी और उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर मां की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था. शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ.

murder disclosure in kaushambi
पुलिस ने बेटी द्वारा मां की हत्या के मामले का खुलासा किया है.
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 10:10 PM IST

कौशांबी: जिले में एक बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी. इसकी वजह मां द्वारा बेटी पर ससुराल जाने के लिए दबाव बनाना बताया जा रहा है. बेटी ने प्रेमी और उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर मां की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था. अपर पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस घटना में बेटी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ कागजी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.

पुलिस ने बेटी द्वारा मां की हत्या के मामले का खुलासा किया है.

घटना चरवा थाना क्षेत्र के चपहुआ गांव की है. यहां आठ अगस्त को गांव के बाहर गुड़िया नाम की एक महिला का शव नाले में पड़ा मिला था. सूचना पर पहुंची चरवा पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. पुलिस की जांच में पता चला कि मृतका गुड़िया की बेटी शबीना का गांव के ही मोईन नाम के एक युवक से प्रेम संबंध है. इसके बाद पुलिस ने शबीना और मोईन को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मुताबिक, शबीना ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसकी मां ने ज्यादा उम्र के लड़के के साथ उसकी शादी कर दी थी. इसके बाद से शबीना ससुराल नहीं जा रही थी.

प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर की हत्या

शबीना की मां गुड़िया देवी उसपर ससुराल जाने के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन शबीना अपने प्रेमी मोईन के साथ रहना चाहती थी. इसके बाद तंग आकर शबीना ने अपने प्रेमी मोईन व उसके साथी नईम, मोनू, मोहम्मद सद्दाम के साथ मिलकर गुड़िया की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए शबीना और उसके प्रेमी मोईन सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के निशानदेही पर मृतका गुड़िया देवी की चप्पल, लोटा व हत्या में प्रयोग किया गया डंडे को भी बरामद किया गया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कागजी कार्रवाई कर जेल भेज रही है.

कौशांबी: जिले में एक बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी. इसकी वजह मां द्वारा बेटी पर ससुराल जाने के लिए दबाव बनाना बताया जा रहा है. बेटी ने प्रेमी और उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर मां की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था. अपर पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस घटना में बेटी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ कागजी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.

पुलिस ने बेटी द्वारा मां की हत्या के मामले का खुलासा किया है.

घटना चरवा थाना क्षेत्र के चपहुआ गांव की है. यहां आठ अगस्त को गांव के बाहर गुड़िया नाम की एक महिला का शव नाले में पड़ा मिला था. सूचना पर पहुंची चरवा पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. पुलिस की जांच में पता चला कि मृतका गुड़िया की बेटी शबीना का गांव के ही मोईन नाम के एक युवक से प्रेम संबंध है. इसके बाद पुलिस ने शबीना और मोईन को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मुताबिक, शबीना ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसकी मां ने ज्यादा उम्र के लड़के के साथ उसकी शादी कर दी थी. इसके बाद से शबीना ससुराल नहीं जा रही थी.

प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर की हत्या

शबीना की मां गुड़िया देवी उसपर ससुराल जाने के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन शबीना अपने प्रेमी मोईन के साथ रहना चाहती थी. इसके बाद तंग आकर शबीना ने अपने प्रेमी मोईन व उसके साथी नईम, मोनू, मोहम्मद सद्दाम के साथ मिलकर गुड़िया की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए शबीना और उसके प्रेमी मोईन सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के निशानदेही पर मृतका गुड़िया देवी की चप्पल, लोटा व हत्या में प्रयोग किया गया डंडे को भी बरामद किया गया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कागजी कार्रवाई कर जेल भेज रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.