कौशांबी : जिले में गुरुवार की रात ढाई बजे गोकशी करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जबकि अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. उपचार के लिए उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाश के पास से 60 किलो गौ मांस सहित गौकशी में इस्तेमाल होने वाला सामान भी बरामद किया है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई : घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव की है. एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात समदा गांव के पास कुछ लोगों द्वारा गोकशी करने की सूचना मंझनपुर थाने में मुखबिर ने दी. मंझनपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की. अपने को घिरा देखकर बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे. इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. मुठभेड़ में समदा गांव के ही रहने वाले दिलशाद के दाहिने पैर में गोली लगी. वह घायल होकर गिर पड़ा. अंधेरे का फायदा उठाकर गोकशी करने वाले अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए.
तमंचा और गौमांस भी बरामद : पुलिस को दिलशाद के पास से लगभग 60 किलो गौ मांस और गोकशी करने का सामान, एक तमंचा भी बरामद हुआ है. पुलिस ने घायल बदमाश दिलशाद को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य बदमाशों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक समर्थ बहादुर के मुताबिक मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव में गोकशी की सूचना प्राप्त हुई थी. इस पर पुलिस ने कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें : दुकानदारों को अधिकारी से पैसा मांगना पड़ा महंगा, अवैध अतिक्रमण बताकर चलवा दिया बुल्डोजर