ETV Bharat / state

कौशांबी: करंट लगने से ट्रक के खलासी की मौत - kaushambi latest news

कौशांबी में एफसीआई गोदाम में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक खलासी की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

थाना पिपरी.
थाना पिपरी.
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 12:12 PM IST

कौशांबी: एफसीआई गोदाम में ट्रक से सरकारी राशन लेकर पहुंचे खलासी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. खलासी की मौत के बाद एफसीआई गोदाम में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. कर्मचारियों ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों के साथ पुलिस को भी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पूरी घटना

पिपरी थाना क्षेत्र के तिलगोड़ी गांव में एफसीआई की गोदाम है. जहां करारी थाने के शिवनाथ का पुरवा गांव निवासी मोहित कुमार रैदास (22) पुत्र दुर्गा प्रसाद ट्रक पर खलासी का काम करता था. वह चालक शिवदर्शन पुत्र रामचरण निवासी पुरखास थाना सरायअकील के साथ मंझनपुर गोदाम से गेहूं लाद कर पिपरी के तिलगोड़ी गांव स्थित एफसीआई गोदाम उतारने के लिए गया था. रात में गोदाम बंद होने के कारण चालक शिव दर्शन अपने गांव पुरखास चला गया. मोहित होटल में खाना खाने के बाद ट्रक पर चढ़कर रस्सा बांध रहा था. इसी दौरान ट्रक के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.

सुबह हुई घटना की जानकारी

सुबह कर्मचारियों ने झुलसा शव पड़ा देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद उपनिरीक्षक कल्बे अब्बास पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलने के बाद परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

खलासी की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक खलासी की मौत हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई है. पोस्टमार्टम कराया जक रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कौशांबी: एफसीआई गोदाम में ट्रक से सरकारी राशन लेकर पहुंचे खलासी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. खलासी की मौत के बाद एफसीआई गोदाम में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. कर्मचारियों ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों के साथ पुलिस को भी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पूरी घटना

पिपरी थाना क्षेत्र के तिलगोड़ी गांव में एफसीआई की गोदाम है. जहां करारी थाने के शिवनाथ का पुरवा गांव निवासी मोहित कुमार रैदास (22) पुत्र दुर्गा प्रसाद ट्रक पर खलासी का काम करता था. वह चालक शिवदर्शन पुत्र रामचरण निवासी पुरखास थाना सरायअकील के साथ मंझनपुर गोदाम से गेहूं लाद कर पिपरी के तिलगोड़ी गांव स्थित एफसीआई गोदाम उतारने के लिए गया था. रात में गोदाम बंद होने के कारण चालक शिव दर्शन अपने गांव पुरखास चला गया. मोहित होटल में खाना खाने के बाद ट्रक पर चढ़कर रस्सा बांध रहा था. इसी दौरान ट्रक के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.

सुबह हुई घटना की जानकारी

सुबह कर्मचारियों ने झुलसा शव पड़ा देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद उपनिरीक्षक कल्बे अब्बास पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलने के बाद परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

खलासी की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक खलासी की मौत हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई है. पोस्टमार्टम कराया जक रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.