कौशांबी : ज़िले में पड़ोस में रहने वाली महिला पर छात्र को पकौड़ी में जहरीला पदार्थ (toxic substances in dumplings) खिलाकर हत्या करने का आरोप लगा है. घटना के बाद महिला घर से फरार हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोखराज थाना क्षेत्र के लाटपुर गांव की है. जहां सियालाल का सात साल का बेटा अजित घर के पास खेल रहा था, तभी पड़ोस की रहने वाली सावित्री देवी ने बच्चे को बुलाकर पकौड़ी खिलाई. आरोप है कि पकौड़ी खाने के बाद अजित को उल्टी होने लगी. बच्चे की तबियत बिगड़ती देख महिला मौके से भाग निकली. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी परिजनों को लगी. परिजनों ने मासूम को निजी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया, जहां पर इलाज़ के दौरान डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मामले की जानकारी कोखराज़ पुलिस को दी गई. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. वहीं मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित महिला की तलाश में जुट गई है.
इस मामले में कोखराज थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह के मुताबिक, बच्ची को जहर देने के मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया है. अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जिसके लिए बिसरा पिजर्व कर जांच के लिए भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें : नर्सिंग छात्रा को धमका निजी अंग पर चलवाई ब्लेड, वीडियो बनवाकर किया Viral