ETV Bharat / state

कौशांबी: खनन कार्यालय पहुंचकर CBI टीम ने की जांच, मिले अहम दस्तावेज

साल 2012 से 2016 के बीच हुए अवैध खनन की जांच करने सीबीआई टीम 22 जुलाई से कौशांबी में है. सीबीआई टीम ने खनन कार्यालय पहुंचकर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है.

author img

By

Published : Jul 31, 2019, 4:45 PM IST

खनन कार्यालय पहुंची CBI टीम.

कौशांबी: जिले में सीबीआई टीम 22 जुलाई से डेरा डाले हुई है. सीबीआई की टीम यहां साल 2012 से 2016 तक हुए अवैध खनन की जांच कर रही है. सीबीआई कई अधिकारियों और बालू माफियाओं से पूछताछ कर चुकी है. मंगलवार को सीबीआई की टीम खनन ऑफिस पहुंची. खनन कार्यालय में सीबीआई टीम ने खनन से जुड़े दस्तावेज की जांच करने के बाद उसे अपने कब्जे में ले लिया. वहीं खनन अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

खनन कार्यालय पहुंची CBI टीम.
CBI की कार्रवाई से विभाग में मचा हड़कंप-
  • सीबीआई अफसरों ने खनन दफ्तर पहुंचकर सरकारी दस्तावेज खंगाले.
  • इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया.
  • सपा शासन काल में हुए अवैध खनन की परत दर परत खंगालती सीबीआई अफसरों का जांच दल मंगलवार को खनन दफ्तर पंहुचा.
  • सुबह 10 बजे ही अफसरों ने खनन विभाग के एक-एक बाबुओं से उनके दस्तावेजों की फाइल निकलवाकर देखी.
  • अफसर साल 2012 से 2016 तक जिले में हुए पट्टों और जारी रवन्ने की सूची और अभिलेख को निकलवा कर अपने कब्जे में ले लिया.
  • जांच अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश में हैं कि 2012 से 2016 के बीच यमुना नदी के वैध घाटों से खनन के दौरान सरकार को कितना राजस्व मिला.
  • सीबीआई यह भी जांच कर रही है कि अवैध खनन में लिप्त सिंडिकेट के लोगों ने कितना खनन किया.
  • सीबीआई ने कौशांबी में 22 जून से अपना कैम्प ऑफिस काशीराम गेस्ट हाउस में बनाया है.
  • कौशाम्बी के खनन अधिकारी राम पदारथ ने बताया कि अफसरों ने उनके दफ्तर से साल 2012 से 2016 तक के खनन पट्टों की फाइल और रवन्ना की जांच की है.

कौशांबी: जिले में सीबीआई टीम 22 जुलाई से डेरा डाले हुई है. सीबीआई की टीम यहां साल 2012 से 2016 तक हुए अवैध खनन की जांच कर रही है. सीबीआई कई अधिकारियों और बालू माफियाओं से पूछताछ कर चुकी है. मंगलवार को सीबीआई की टीम खनन ऑफिस पहुंची. खनन कार्यालय में सीबीआई टीम ने खनन से जुड़े दस्तावेज की जांच करने के बाद उसे अपने कब्जे में ले लिया. वहीं खनन अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

खनन कार्यालय पहुंची CBI टीम.
CBI की कार्रवाई से विभाग में मचा हड़कंप-
  • सीबीआई अफसरों ने खनन दफ्तर पहुंचकर सरकारी दस्तावेज खंगाले.
  • इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया.
  • सपा शासन काल में हुए अवैध खनन की परत दर परत खंगालती सीबीआई अफसरों का जांच दल मंगलवार को खनन दफ्तर पंहुचा.
  • सुबह 10 बजे ही अफसरों ने खनन विभाग के एक-एक बाबुओं से उनके दस्तावेजों की फाइल निकलवाकर देखी.
  • अफसर साल 2012 से 2016 तक जिले में हुए पट्टों और जारी रवन्ने की सूची और अभिलेख को निकलवा कर अपने कब्जे में ले लिया.
  • जांच अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश में हैं कि 2012 से 2016 के बीच यमुना नदी के वैध घाटों से खनन के दौरान सरकार को कितना राजस्व मिला.
  • सीबीआई यह भी जांच कर रही है कि अवैध खनन में लिप्त सिंडिकेट के लोगों ने कितना खनन किया.
  • सीबीआई ने कौशांबी में 22 जून से अपना कैम्प ऑफिस काशीराम गेस्ट हाउस में बनाया है.
  • कौशाम्बी के खनन अधिकारी राम पदारथ ने बताया कि अफसरों ने उनके दफ्तर से साल 2012 से 2016 तक के खनन पट्टों की फाइल और रवन्ना की जांच की है.
Intro:कौशाम्बी जिले में सीबीआई टीम ने 22 जुलाई से डेरा डाला हुआ है । यहाँ वर्ष 2012 से 2016 तक हुए अवैध खनन की जांच कर रही है। सीबीआई ने कई अधिकारियों और बालू माफियाओं से पूछताछ कर चुकी है। मंगलवार को सीबीआई की टीम खनन ऑफिस पहुची।खनन कार्यालय में सीबीआई टीम ने खनन से जुड़े दस्तावेज की जांच करने के बाद उसे अपने कब्जे में ले लिया।खनन अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ भी बोलते से कतरा रहे है।





Body:सीबीआई अफसरों ने खनन दफ्तर पहुंच खगाले सरकारी दस्तावेज, विभाग में मचा रहा हड़कंप सपा शासन काल में हुए अवैध खनन की परत दर परत खगालती सीबीआई अफसरों का जाँच दल मंगलवार को खनन दफ्तर पंहुचा । सुबह 10 बजे ही अफसरों ने खनन विभाग के एक एक क्लर्को से उनके दस्तावेजों की फाइल निकलवाकर देखी । अफसर साल 2012 से 2016 तक जिले में हुए पट्टो और जारी रवन्ने की सूची और अभिलेख को निकलवा कर अपने कब्जे में ले लिया। जाँच अधिकारी यह पता लगाने की कोशिस में लगे बताये जा रहे है कि 2012 से 2016 के बीच किस पैमाने पर यमुना नदी के वैध घाटों से खनन के दौरान सरकार को कितना राजस्व मिला और कितना खनन अवैध खनन में लिप्त सिंडिकेट के लोगो ने किया। 2 घंटे की जाँच में सीबीआई अफसर खनन दफ्तर के अंदर और किन किन दस्तावेजों को अपने साथ ले गए है या फिर किन दस्तावेजों को तलब किया है यह फ़िलहाल कोई भी खनन का अधिकारी और कर्मचारी बताने को तैयार नहीं है ।दफ्तर में आपाधापी और हड़कंप मचा हुआ है।
Conclusion:कौशाम्बी के खान निरीक्षक राम पदारथ ने बिना कैमरे के सामने आये बताया है कि अफसरों ने उनके दफ्तर से साल 2012 से 2016 तक के खनन पट्टो की फ़ाइल और रवन्ना की जाँच की है | इससे ज्यादा वह कुछ नहीं बता सकते उन्हें बाईट देने का अधिकार नहीं है | कौशाम्बी के सिंडिकेट ने किस पैमाने पर यमुना नदी से अवैध खनन किया इसके सबूत जुटाने में लगी सीबीआई ने अब अपनी कार्यवाही का दायरा ही नहीं बढ़ाया है बल्कि कार्यवाही भी तेज कर दी है | सीबीआई की जाँच की तेजी को देखते हुए अवैध खनन के काले कारनामे में लिप्त लोगो की धड़कने बढ़ी हुयी है | सीबीआई ने कौशाम्बी में 22 जून से अपना कैम्प ऑफिस काशीराम गेस्ट हॉउस में बनाया है।

बाइट-- राम पदारथ खनन अधिकारी कौशाम्बी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.