नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 500+ रन बनाने के बावजूद घरेलू मैदान पर पाकिस्तान को पारी और 47 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस शर्मनाक हार के कुछ घंटों बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पुरुष टीम की चयन समिति के नए सदस्यों का ऐलान किया. जिसमें पूर्व आईसीसी एलीट पैनल अंपायर अलीम डार को भी शामिल किया गया है. इस नियुक्ति के साथ अलीम डार देश के क्रिकेट बोर्ड में शामिल होने वाले पहले अंपायर बन गए.
बांग्लादेश के हाथों हार के बाद भी पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन जारी रहा. इस साल की शुरुआत में, पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था और अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम टेस्ट खेलने वाली पहली टीम बन गई है, जिसने पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बावजूद पारी के अंतर से मैच हार गई.
Members of the men's national selection committee met at the NCA on Friday afternoon. They will travel to Multan on Saturday to meet the head curator, captain and head coach, after which they will finalise the squad for the second Test. pic.twitter.com/egoIOmDPWh
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 11, 2024
पीसीबी ने पुरुष टीम की चयन समिति में तबदीली की
इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुरुष टीम की चयन समिति में बड़ी तबदीली की है, जिसमें पूर्व टेस्ट खिलाड़ी आकिब जावेद, अजहर अली, खेल विश्लेषक हसन चीमा और अंपायर अलीम डार को पैनल में शामिल किया है. जबकि पूर्व टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक पहले से ही समिति का हिस्सा थे. पीसीबी ने कहा कि सभी सदस्यों के पास मतदान का अधिकार होगा, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि कोच गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी मतदान कर पाएंगे या नहीं?
Aleem Dar, Aqib Javed, Azhar Ali and Hasan Cheema have been added to the men’s national selection committee.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 11, 2024
Updated media release available here⤵️https://t.co/e36QaLBfjd
अलीम डार अंपायरिंग से संन्यास ले चुके हैं
अपने 20 साल से अधिक के करियर के दौरान 448 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग करने वाले अलीम डार ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग से संन्यास का ऐलान किया और 56 वर्षीय डार ने पाकिस्तान के 2024-25 घरेलू सत्र के समापन के साथ ही अंपायरिंग से संन्यास ले लिया. आप को यह भी बता दें कि संशोधित चयन समिति का पहला काम इंग्लैंड के खिलाफ शेष दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का चयन करना होगा, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में व्हाइट-बॉल सीरीज होगी.